ADVERTISEMENTs

हिंदू सिख यूनिटी फोरम कनाडा ने श्रद्धा और एकजुटता के साथ मनाया वीर बाल दिवस

वीर बाल दिवस मनाने का एक उद्देश्य तो बहादुरी का पाठ पढ़ाना है ही, लेकिन साथ ही हर पीढ़ी और खास तौर से युवा पीढ़ी को यह समझाना है कि कठिनाई के समय किस तरह से हालात का सामना करना चाहिए।

Image : X@HinduSikhCanada /

हिंदू सिख यूनिटी फोरम कनाडा ने एकजुटता, सौहार्द और बहादुरी को बढ़ावा देने और दिसंबर के महीने में वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि देने के लिए वीर बाल दिवस मनाया। वीर बाल दिवस के अवसर पर फोरम ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। गुरु गोबिंद सिंहजी के युवा बेटों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंहजी के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के वास्ते वीर बाल दिवस मनाया जाता है।

वीर बाल दिवस मनाने का एक उद्देश्य तो बहादुरी का पाठ पढ़ाना है ही, लेकिन साथ ही हर पीढ़ी और खास तौर से युवा पीढ़ी को यह समझाना है कि कठिनाई के समय किस तरह से हालात का सामना करना चाहिए।
 




ओकविले, ओंटारियो के वैष्णो देवी मंदिर की ओर से 23 दिसंबर को एक आयोजन किया गया था। इस आयोजन में हिंदू कनाडा फाउंडेशन ने मंदिर का साथ दिया। आयोजन के दौरान स्वामी अद्वैतानंदजी, डॉ. परगट सिंह बग्गा, पृथपाल चग्गर, दलबीर सिंह, राजेश भाटिया, अरुणेष गिरि, विजय जैन, रोन छिंजर और रुचि वाली जैसे ख्यातिलब्ध वक्ताओं ने साबिहजादों की गौरवशाली विरासत के बारे में बात की। इसी के साथ वक्ताओं ने यह भी रेखांकित किया कि हिंदू और सिखों की किस्मत की रेखाएं आपस में जुड़ी हुई हैं। फोरम के अध्यक्ष हरजी बाजवा और चेयरपर्सन सुरिंदर शर्मा ने सभी लोगों का आभार जताया।

अगले दिन यानी 24 दिसंबर को ब्रैम्पटन में हिंदू कनाडा फोरम के सहयोग से भारत माता मंदिर ने साहिबजादों की शहादत के सम्मान में विविध आस्थाओं वाले कई लोगों का सम्मान किया। आयोजन के दौरान स्वामी अद्वैतानंदजी, डॉ. परगट सिंह बग्गा और वाईएन राव ने कई विचारोत्तेजक बातें कहीं। मंदिर के अध्यक्ष जैफ लाल ने आयोजन में शामिल होने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में 31 दिसंबर को म़ॉन्ट्रियल के हिंदू मंदिर में वीर बाल दिवस का आयोजन किया। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि राकेश शर्मा और सुभाष खन्ना के प्रयासों से हिंदू मंदिर स्थानीय समुदाय के बीच केंद्रीय स्थान प्राप्त कर चुका है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related