कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) की तरफ से नेशनल सेंटर फॉर सिविल एंड ह्यूमन राइट्स में भारतीय और अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय के संबंधों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जॉर्जिया राज्य विधायिका की कई प्रमुख हस्तियों के अलावा अटलांटा के हिंदू एवं भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्य, शिक्षाविद्, आंत्रप्रेन्योर्स और तमाम अधिकारी शामिल हुए।
Consul General addressed the GA Legislative Black Caucus at the event 'Building Bridges: Connecting Communities,' organized by @CoHNAOfficial.@GilliardCarl, Chairman of the Caucus; Dr. @JagSheth; & Balabhadra Dasa, President of @AtlVedic, GA senators & Rep also in attendance. pic.twitter.com/8wjjiwrt2o
— India in Atlanta (@CGI_Atlanta) March 15, 2024
बिल्डिंग ब्रिजेज एंड कनेक्टिंग कम्युनिटीज नाम की इस परिचर्चा में अमेरिका में नागरिक अधिकार आंदोलन और हिंदू व भारतीय अमेरिकी समुदाय पर उसके प्रभावों को रेखांकित किया गया। साथ ही इस आंदोलन की वजह से भारतीय समुदाय के लिए पैदा हुए अवसरों पर भी चर्चा की गई। इस परिचर्चा का उद्देश्य आपसी सहयोग बढ़ाना और सहभागिता को मजबूत करना था।
मुख्य वक्ता ज़ॉर्जिया ब्लैक लेजिस्लेटिव कॉकस के चेयरमैन कार्ल गिलार्ड ने कहा कि आज बंधन टूट चुके हैं। रिश्ते जुड़ गए हैं। नए संबंध बन गए हैं। अब वक्त है इन संबंधों को और मजबूती देने का। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अश्वेतों का अपना अलग इतिहास रहा है। हम बचपन से ऐसे महान पुरुषों और महिलाओं की कहानियां सुनते आए हैं, जिन्होंने समानता के लिए लंबी लड़ाइयां लड़ीं। इन कहानियों ने हमें प्रेरित किया है। हमें हिंदू अमेरिकी समुदाय के साथ इस इतिहास को सेलिब्रेट करने में खुशी हो रही है।
एमोरी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डॉ. जगदीश शेठ ने समुदायिक संबंधों की मजबूती में व्यापार के योगदान पर चर्चा की। उन्होंने भारतीय अमेरिकी एवं अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय के सहयोग और नीति नियंताओं के साथ तालमेल ने आर्थिक वृद्धि में अहम योगदान दिया है। साथ ही जॉर्जिया को आर्थिक मोर्चे पर क्षेत्रीय से वैश्विक शक्ति बनाने की राह दिखाई है।
अटलांटा में भारत के महावाणिज्य दूत रमेश बाबू लक्ष्मणन ने कहा कि डॉ मार्टिन लूथर किंग ने अटलांटा में रहते हुए अहिंसा के सिद्धांतों से प्रेरणा प्राप्त की थी। इन्हीं सिद्धांतों की बदौलत भारत को आजादी की लड़ाई में विजय हासिल हुई। ये आपसी संबंध वर्ष बीतने के साथ और भी मजबूत हुए हैं। इन संबंधों को मजबूती देने में रिप्रजेंटेटिव जॉन लुइस जैसे महान नेताओं का बड़ा योगदान रहा है।
वेदिक फ्रेंड्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और हिंदू धार्मिक गुरु बलभद्र भट्टाचार्य दास ने कहा कि अमेरिका में एक अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने के नाते मैं जानता हूं कि जब हम अपने बारे में बोलने की कोशिश करते हैं तो हमें और हमारे साथियों को कैसी कैसी चुनौतियों को सामना करना पड़ता है। मैं मार्टिन लूथर किंग जूनियर के विचारों और गतिविधियों से बहुत प्रेरित हुआ हूं, जिन्होंने अटलांटा से नागरिक अधिकार आंदोलन की लड़ाई छेड़ी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login