97वें अकादमी अवॉर्ड्स आने वाले हैं। इस हफ्ते सबकी नजरें हॉलीवुड पर टिकी हुई हैं। और हमें ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि हॉलीवुड में एक्टिंग का माहौल बदल रहा है। अब ज्यादा डाइवर्स एक्टर्स दिखाई दे रहे हैं। पहले तो बहुत कम नजर आते थे, लेकिन अब भारतीय मूल के कलाकार धूम मचा रहे हैं। पुरानी सोच को तोड़ रहे हैं और अमेरिकन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।
हॉलीवुड में भारतीय मूल के कलाकारों की बढ़ती हुई मौजूदगी देखना वाकई काफी रोमांचकारी है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले सालों में और भी कई टैलेंटेड लोग सामने आएंगे। ये रही कुछ बेहतरीन इंडियन ओरिजिन के एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की लिस्ट।
प्रियंका चोपड़ा जोनस: बेवॉच, द मैट्रिक्स रेजरेक्शन्स जैसी फिल्मों और Citadel and Quantico जैसे शोज में प्रियंका काम कर चुकी हैं। प्रोड्यूसर भी हैं, कैमरे के पीछे भी अपना दबदबा है। उन्होंने बाकी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को अमेरिका में काम करने का रास्ता दिखाया। आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण भी उनके ही नक्शेकदम पर चल रही हैं।
मिंडी कॉलिंग: बहुत ही वर्सेटाइल टैलेंट हैं। द ऑफिस, द मिंडी प्रोजेक्ट और कई और प्रोजेक्ट्स में राइटर, प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है। पॉपुलर एनिमेटेड फिल्मों में वॉयस एक्टिंग भी की है। और पिछले हफ्ते हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में उनका स्टार भी मिला, जिसने अमेरिका में उनके करियर को और मजबूत किया।
देव पटेल: स्लमडॉग मिलियनेयर में उनके रोल ने उनकी जिंदगी बदल दी। हाल ही में उन्होंने मंकी मैन नाम की फिल्म डायरेक्ट और स्टार भी की, जो काफी पसंद की गई। लायन और द ग्रीन नाइट जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपना हुनर दिखाया है।
अजीज अंसारी: कॉमेडियन, एक्टर, राइटर और डायरेक्टर। पार्क्स एंड रेक्रिएशन और मास्टर ऑफ नोन जैसे शोज से मशहूर हुए हैं। मास्टर ऑफ नोन में आज के दौर के रोमांस, कल्चरल आइडेंटिटी और सोशल इश्यूज दिखाए गए थे। इस शो के लिए उन्हें काफी तारीफ और कई अवॉर्ड्स मिले, जिसमें एम्मी और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स भी शामिल हैं।
पद्मा लक्ष्मी: टीवी होस्ट, ऑथर, मॉडल और एक्ट्रेस। कई प्रोडक्शन्स में एक्टिंग भी की है। ब्रावो के टॉप शेफ को सालों तक होस्ट करने के लिए ज्यादा मशहूर हैं। हुलु पर टेस्ट द नेशन विद पद्मा लक्ष्मी नाम का शो बनाया, होस्ट किया और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी रहीं। इस शो में अमेरिका में रहने वाले इमिग्रेंट्स और इंडिजिनस कम्युनिटीज के अलग-अलग फूड कल्चर दिखाए गए हैं। साउथ एशियन महिलाओं की आवाज हमेशा उठाती हैं।
काल पेन: हेरोल्ड एंड कुमार फिल्म सीरीज और हाउस में रोल के लिए जाने जाते हैं। एक्टिंग के अलावा पब्लिक सर्विस में भी काम किया है।
सेंधिल राममूर्ति: एनबीसी के साइंस फिक्शन ड्रामा हीरोज में जेनेटिसिस्ट मोहिंदर सुरेश का किरदार निभाकर मशहूर हुए। कॉवर्ट अफेयर्स नाम के एक्शन स्पाई सीरीज में जय विल्कोक्स का रोल भी किया। नेटफ्लिक्स सीरीज नेवर हैव आई एवर में मोहन विश्वनाथ का रोल भी किया। साइंस फिक्शन से लेकर कॉमेडी तक, हर तरह के काम किए हैं, बहुत ही वर्सेटाइल एक्टर हैं।
ऋचा मूर्जानी: नेटफ्लिक्स सीरीज नेवर हैव आई एवर में कमला का रोल करके बहुत मशहूर हुईं। मॉडर्न इंडियन-अमेरिकन औरत की जिंदगी की उलझनों को उन्होंने बहुत अच्छे से दिखाया था। काफी तारीफ मिली थी।
पूर्ना जगन्नाथन: फिल्म और टेलीविजन में कई तरह के रोल किए हैं। वुल्फ्स, बिग लिटिल लाइज और नेवर हैव आई एवर (नलिनी विश्वनाथ के रोल में) जैसे मशहूर प्रोजेक्ट्स में काम किया है। उनके पावरफुल और न्यूएन्स्ड परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। थिएटर में भी काम किया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login