ADVERTISEMENTs

HCNJ का न्यूजर्सी में साल का पहला हेल्थ कैंप 16 जून को, मिलेंगी ये सुविधाएं

एचसीएनजे 1998 में स्थापना के बाद से पूरे राज्य में दक्षिण एशियाई समुदायों के 12,500 से अधिक जरूरतमंद लोगों को स्क्रीनिंग सेवाएं प्रदान कर चुका है और 4,200 से अधिक लोगों की पुरानी बीमारियों की पता लगाने में मदद कर चुका है। 

हेल्थ कैंप ऑफ न्यूजर्सी 1998 से न्यूजर्सी में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर रहा है। /

हेल्थ कैंप ऑफ न्यूजर्सी (HCNJ) की तरफ से इस साल का पहला हेल्थ फेयर 16 जून को मुनरो के ओम श्री साईं बालाजी मंदिर में आयोजित किया जाएगा। ये पहली बार है, जब HCNJ इस मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है। स्वास्थ्य मेले में सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 10 जून तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा।

एचसीएनजे एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो 1998 से अल्पसंख्यकों और वंचित वर्ग के लोगों के के लिए न्यूजर्सी में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करता आ रहा है। न्यूजर्सी के मुनरो में 285 रोड हॉल रोड के ओम श्री साईं बालाजी मंदिर में रविवार 16 जून को सुबह 8:30 बजे से लोग इस स्वास्थ्य मेले का लाभ उठा सकेंगे। मेले में दंत चिकित्सा,  मानसिक स्वास्थ्य और अन्य आम स्वास्थ्य के लिए विभिन्न जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की जाएंगी। 

श्री साईं बालाजी मंदिर में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में डायबीटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारियों, कैंसर और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के निदान के लिए जांच के अलावा काउंसलिंग भी की जाएगी। इस शिविर में ऐसे लोग भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, जिनका इंश्योरेंस नहीं है या फिर कम इंश्योरेंस है। स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य खासतौर से दक्षिण एशियाई लोगों को सेवाएं प्रदान करना है। 

स्वास्थ्य शिविर के दौरान ब्लड टेस्ट, ईकेजी, शारीरिक परीक्षा, दंत चिकित्सा, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्राइन कंसलटेशन, मेंटल हेल्थ जांच व परामर्श, फिजिकल थेरेपी, कैंसर स्क्रीनिंग, महिलाओं की बीमारियों और कई अन्य तरह सेवाएं शामिल होंगी।  

एचसीएनजे 1998 में स्थापना के बाद से पूरे राज्य में दक्षिण एशियाई समुदायों के 12,500 से अधिक जरूरतमंद लोगों को स्क्रीनिंग सेवाएं प्रदान कर चुका है और 4,200 से अधिक लोगों की पुरानी बीमारियों की पता लगाने में मदद कर चुका है। 

एचसीएनजे की योजना 2024 में न्यूजर्सी के विभिन्न इलाकों में पांच स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करने की है। एचसीएनजे ने पिछले साल नवंबर में अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाई थी। इस दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए 2026 तक न्यूजर्सी में एक कम्युनिटी हेल्थ सेंटर खोलने की पहल की गई थी। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related