ADVERTISEMENTs

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प पर भारी पड़ने लगी हैं कमला हैरिस, नए पोल में दिखी नई तस्वीर

रायटर्स/इप्सोस के सर्वे में पंजीकृत मतदाताओं में से करीब 56 प्रतिशत इस बात पर सहमत थे कि 59 वर्षीय कमला हैरिस राष्ट्रपति बाइडेन के मुकाबले मानसिक रूप से तेज और चुनौतियों से निपटने में अधिक सक्षम हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प और हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला होना है। / X/facebook: kamala harris/team trump

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से जो बाइडेन के हटने और कमला हैरिस को कमान सौंपने के बाद रायटर्स/इप्सोस की तरफ से कराए गए पोल में चौंकाने वाले नतीजे आए हैं। इस पोल में कमला हैरिस अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रम्प को कड़ी टक्कर देते हुए भारी पड़ती नजर आ रही हैं। 

इस सर्वेक्षण में कमला हैरिस ने ट्रम्प के ऊपर दो प्रतिशत अंकों की बढ़त बना ली है। गौर करने की बात ये है कि पिछले सप्ताह बाइडेन के चुनावी मैदान में डटे रहने पर कराए गए पोल में वह ट्रम्प से दो अंक पीछे थे। यह सर्वे सोमवार और मंगलवार को कराया गया था। तब तक रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में ट्रम्प औपचारिक रूप से अपना नामांकन स्वीकार कर चुके थे और बाइडन रेस से हटने का ऐलान कर चुके थे। 

डेमोक्रेटिक पार्टी की आधिकारिक प्रत्याशी कमला हैरिस को इस राष्ट्रीय सर्वेक्षण में जहां 44 फीसदी वोट मिल हैं, वहीं ट्रम्प को 42% वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। वैसे तो यह अंतर 3 प्रतिशत के मार्जिन एरर के अंदर ही है, लेकिन पिछले सर्वे से ट्रम्प पर मामूली बढ़त दिखाता है। 15-16 जुलाई को कराए गए सर्वेक्षण में हैरिस और ट्रम्प को 44% वोट मिलने के आसार जताए गए थे। इससे पहले 1-2 जुलाई के सर्वे में ट्रम्प एक प्रतिशत वोटों के साथ आगे थे। 

ट्रम्प कैंपेन के एक सर्वेक्षणकर्ता ने हैरिस के लिए समर्थन में वृद्धि को यह कहते हुए नजरंदाज कर दिया कि कुछ समय के लिए उनके सपोर्ट में बढोतरी नजर आ सकती है, लेकिन अंतिम परिणाम अलग ही होंगे। उनका कहना था कि हैरिस की नई उम्मीदवारी को मीडिया में व्यापक कवरेज की वजह से उनकी लोकप्रियता में अस्थायी वृद्धि दिख रही है। 

सर्वे में पंजीकृत मतदाताओं में से करीब 56 प्रतिशत इस बात पर सहमत थे कि 59 वर्षीय कमला हैरिस राष्ट्रपति बाइडेन के मुकाबले मानसिक रूप से तेज और चुनौतियों से निपटने में अधिक सक्षम हैं। ट्रम्प के बारे में 49 प्रतिशत वोटरों ने ऐसी बात कही। केवल 22% मतदाता इस मामले में बाइडेन से संतुष्ट नजर आए। 

डेमोक्रेटिक पार्टी के करीब 80 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि वे बाइडेन को सकारात्मक रूप से देखते हैं जबकि 91 प्रतिशत मतदाताओं ने हैरिस के बारे में ऐसी बात कही। तीन चौथाई डेमोक्रेटिक मतदाताओं का कहना था कि अब पार्टी और मतदाताओं को हैरिस का सपोर्ट करना चाहिए। वहीं केवल एक चौथाई पार्टी वोटर ही मानते हैं कि पार्टी नामांकन के लिए कई उम्मीदवारों को प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए थी।

सर्वेक्षण में मतदाताओं को एक काल्पनिक मतपत्र भी दिखाया गया जिसमें राष्ट्रपति पद के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर भी थे। इसमें हैरिस को 42% तो ट्रम्प को 38% वोट मिले। यह मार्जिन ऑफ एरर के बाहर है। मतदान में 8% वोटरों ने कैनेडी के पक्ष में वोट दिया, जिन्होंने 5 नवंबर के चुनाव से पहले अभी तक कई राज्यों में मतपत्र के लिए अर्हता हासिल नहीं की है। इस ऑनलाइन सर्वेक्षण में देश भर में 1,241 अमेरिकी वयस्कों की राय ली गई थी, जिसमें 1,018 पंजीकृत मतदाता थे।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related