ADVERTISEMENTs

TiE डलास को भरोसा, प्रेसिडेंट के रूप में इनोवेशन से बिजनेस को नई ऊंचाई देंगी हरिणी

हरिणी ने TiE डलास की लीडरशिप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने ग्रोथ के प्रति प्रतिबद्धता और संगठन के भविष्य के लिए समावेशी नजरिया प्रस्तुत किया है।

TiE डलास ने कहा है कि हमें भरोसा है कि हरिणी के मार्गदर्शन में हमारा चैप्टर नई ऊंचाइयों को छुएगा। / Image - LinkedIn/ Harini Ganti

वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (TiE) के डलास चैप्टर ने हरिणी गंती को अपना नया प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।

प्रेसिडेंट के रूप में हरिणी से TiE से उम्मीद है कि वह डलास के सदस्यों को सपोर्ट करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए नया दृष्टिकोण अपनाएंगी। TiE डलास का उद्देश्य मेंटरशिप और नेटवर्किंग के जरिए उत्तरी टेक्सास के उद्यमियों का सपोर्ट करना और उनके प्रभाव को बढ़ाना है। 

हरिणी ने TiE डलास की लीडरशिप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने ग्रोथ के प्रति प्रतिबद्धता और संगठन के भविष्य के लिए समावेशी नजरिया प्रस्तुत किया है। उनके प्रयासों ने TiE डलास का विस्तार करने और डलास-फोर्ट वर्थ क्षेत्र में उद्यमियों के संसाधनों को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया है।

TiE डलास ने एक बयान में कहा कि हमें भरोसा है कि हरिणी के मार्गदर्शन में हमारा चैप्टर फलता-फूलता रहेगा और नई ऊंचाइयों को छुएगा। बता दें कि हरिणी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद साउथ मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। 

TiE दुनिया भर में आंत्रप्रेन्योरशिप को सपोर्ट प्रदान करता है और उद्यमियों को सलाह, नेटवर्किंग, शिक्षा, फंडिंग आदि मुहैया कराता है। संगठन का उद्देश्य इनोवेशन को बढ़ावा देना, कारोबारी अंतर्दृष्टि प्रदान करना और बिजनेस को आगे बढ़ाने में उद्यमियों का सपोर्ट करना है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related