अमेरिका में विदेशी पेशेवरों के लिए एच-1बी वीजा की सबसे अधिक मांग रहती है। अगर आपने अब तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। वित्त वर्ष 2025 के लिए एच-1बी वीजा का शुरुआती रजिस्ट्रेशन 22 मार्च को दोपहर 12 बजे खत्म हो जाएगा। H-1B रजिस्ट्रेशन जमा करने के लिए आपको पहले USCIS ऑनलाइन अकाउंट बनाना होगा। हरेक रजिस्ट्रेशन के लिए 10 डॉलर की फीस रखी गई है।
यूएस सिटीजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विस (USCIS) ने सोमवार को बताया कि इस अवधि के दौरान संभावित आवेदकों और कानूनी प्रतिनिधियों को चयन प्रक्रिया के लिए हर बेनिफिशियरी का रजिस्ट्रेशन करने और शुल्क का भुगतान करने के लिए एक ऑनलाइन अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा।
USCIS की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि गैर-आप्रवासी कामगार के लिए आवेदन फार्म I-129 और प्रीमियम सेवा के लिए आवेदन फार्म I-907 अब USCIS के ऑनलाइन अकाउंट पर उपलब्ध है। यूएससीआईएस एच-1बी वीजा cap के लिए आवेदन एक अप्रैल से स्वीकार करना शुरू करेगा। USCIS ने कहा कि हम गैर-cap एच-1बी आवेदनों की ऑनलाइन फाइलिंग उपलब्ध होने पर घोषणा करेंगे।
बताया गया है कि 2022 में कुल 308,613 रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें से 131,924 आवेदनों को आगे की प्रक्रिया के लिए चुना गया। 2023 में रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़कर 483,927 हो गई, जिसमें 127,600 आवेदन चुने गए। 2024 में इसमें और वृद्धि हुई जो 780,884 तक पहुंच गई। इस साल चुने गए आवेदनों की संख्या 188,400 हो गई।
अहम दिन : 6 मार्च को एच-1बी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई। 22 मार्च को रजिस्ट्रेशन की अवधि समाप्त हो रही है। 31 मार्च को USCIS चयनित उम्मीदवारों को उनके चुने जाने की जानकारी देगी। 1 अप्रैल को वे लोग आवेदन जमा कर सकते हैं, जिन्हें प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के दौरान चुना गया है।
बता दें कि एच-1बी वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कामगारों को विशेष व्यवसायों में नियुक्त करने की अनुमति देता है। USCIS के मुताबिक, नए वित्तीय वर्ष के लिए एच-1बी का शुरुआती रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से पहले तक करा लें।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login