ADVERTISEMENTs

न्यूजर्सी में धूमधाम से मना लोयाधाम महोत्सव-1, भाव विह्वल हुए भक्त

लोयाधाम महोत्सव-1 में अमेरिका के 12 से अधिक राज्यों और भारत समेत कई देशों के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

महोत्सव में गुरुजी और संतों के सानिध्य में लोगों ने आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। / Image provided

न्यूजर्सी के लोयाधाम मंदिर का 10वां स्थापना दिवस महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री लोयाधाम महोत्सव-1 नाम के इस भव्य और दिव्य महोत्सव में अमेरिका के 12 से अधिक राज्यों के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कनाडा, ब्रिटेन, भारत आदि कई देशों के भक्त भी इस उत्सव का हिस्सा बने। 

महोत्सव में रैरीटन के मेयर निकोलस कारा, रैरीटन बोरॉ के काउंसिलमैन उमेश अग्रवाल, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पांड्या आदि भी शामिल हुए।  / Image provided

यह मंदिर पिछले एक दशक से अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को आध्यात्मिक एवं संस्कारित जीवन जीने में सहयोग कर रहा है। परम पूज्य गुरुजी घनश्याम प्रकाशदास स्वामी की प्रेरणा से मंदिर द्वारा बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहते हैं।

महोत्सव के दौरान भक्तों ने गुरुजी के श्रीमुख से कथा श्रवण का आनंद लिया। / Images provided

मंदिर को 10वें वार्षिकोत्सव में भक्तों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें पूज्य घनश्याम महाराज का दिव्य अभिषेक, गुरुजी की सत्संग कथा, भव्य अन्नकूट, बच्चों एवं युवाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम, संतों व भक्तों के व्याख्यान आदि प्रमुख रहे। इस दौरान देशभक्ति के कई कार्यक्रम हुए। 

महोत्सव में न्यूजर्सी में रैरीटन के मेयर निकोलस कारा और रैरीटन बोरॉ के काउंसिलमैन उमेश अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया। उनके अलावा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पांड्या समेत समाज के तमाम गणमान्य नागरिक भी इस अवसर के साक्षी बने। 

श्री लोयाधाम महोत्सव-1 एक शानदार उत्सव साबित हुए, जहां सभी मेहमानों को उल्लेखनीय कार्यक्रमों का दर्शन करने का अवसर मिला। गुरुजी और संतों के सानिध्य में सभी लोगों ने मन की शांति का अनुभव किया।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related