कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने भारतीय-अमेरिकी डेंटिस्ट शकल्पी पेंडुरकर को कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ में स्टेट डेंटल डायरेक्टर नियुक्त करने की घोषणा की है।
पेंडुरकर एक अनुभवी डेंटिस्ट हैं। 2003 से वह लॉस गैटोस में गार्डनर हेल्थ सर्विसेज में लीड सुपरवाइजिंग डेंटिस्ट रही हैं। इस दौरान उन्होंने पब्लिक हेल्थ को बढ़ाने के लिए मजबूत प्रतिबद्धता दिखाई है।
उन्होंने 2021 से लेकर 2023 तक अल्मेडा काउंटी पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के डेंटल हेल्थ ऑफिस में डेंटल हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में भी कार्य किया है। 2021 में उन्होंने सैन मेटो के हेल्थ प्रोजेक्ट में डेंटल डायरेक्टर और 2018 से लेकर 2021 तक सैन मेटो काउंटी पब्लिक हेल्थ विभाग में ओरल पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम के निदेशक के रूप में भी काम किया है।
पेंडुरकर का अनुभव पूरे अमेरिका में फैला हुआ है। वह 1997 से 1999 तक रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों के लिए महामारी विज्ञान सलाहकार के रूप में भी काम कर चुकी है। वह अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन और अमेरिकन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन सहित कई पेशेवर संगठनों की सदस्य भी हैं।
पेंडुरकर ने एमोरी विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ और नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज से मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री प्राप्त की है। डेमोक्रेट पेंडुरकर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक डेंटल हेल्थ की सुविधा पहुंचाने और विभिन्न स्वास्थ्य व पेशेवर संगठनों में नेतृत्वकारी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
स्टेट डेंटल डायरेक्टर के रूप में शकल्पी पेंडुरकर उनकी नियुक्ति के लिए सीनेट से मंजूरी की जरूरत नहीं है। उन्हें 190,908 डॉलर सालाना का पैकेज मिलेगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login