ADVERTISEMENTs

गवर्नर एबॉट का भारत दौरा : अमेरिका के साथ स्थायी आर्थिक-सांस्कृतिक संबंधों पर जोर

भारत यात्रा के दौरान गवर्नर एबॉट ने मुम्बई और दिल्ली में कई वाणिज्य वार्ताएं कीं और भारत-अमेरिका के बीच स्थायी आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों की वकालत की। गवर्नर कार्यालय ने एबॉट के इस दौरे को सफल और उत्पादक बताया है।

भारत यात्रा के दौरान टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट / Image : Office Of The Governor


टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट का एक सप्ताह का भारत दौरा समाप्त हो गया है। इस दौरान गवर्नर एबॉट ने मुम्बई और दिल्ली में कई वाणिज्य वार्ताएं कीं और भारत-अमेरिका के बीच स्थायी आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों की वकालत की। गवर्नर कार्यालय ने एबॉट के इस दौरे को सफल और उत्पादक बताया है। 

सोमवार को प्रेस से साझा जानकारी में बताया गया कि ग्रेग एबॉट कल रात गवर्नर के आर्थिक विकास और पर्यटन कार्यालय और टेक्सास आर्थिक विकास निगम द्वारा भारत में आयोजित एक उत्पादक आर्थिक विकास मिशन से लौटे हैं।

बताया गया कि यात्रा के दौरान टेक्सास प्रतिनिधिमंडल ने टेक्सास की शक्तिशाली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए भारतीय कंपनी के अधिकारियों, व्यापारिक नेताओं और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की। जोर इस बात पर दिया गया कि टेक्सास में भारतीय कंपनियों द्वारा निरंतर व्यापार, रोजगार सृजन और पूंजी निवेश को प्रोत्साहित किया जाए और साथ ही दोनों देशों की साझेदारी को और मजबूती प्रदान की जाए। गवर्नर एबॉट की यह दूसरी भारत यात्रा थी।

गवर्नर एबॉट ने कहा कि भारत के इस आर्थिक विकास मिशन ने टेक्सास और भारतीय लोगों की गहरी सांस्कृतिक विरासत के बारे में हमारी समझ को मजबूत किया है। दोनों ही तरफ के लोगों के दिल उदार हैं और हम अपने बच्चों और पोते-पोतियों का एक उज्ज्वल तथा अधिक समृद्ध भविष्य देखने के इच्छुक हैं।

गवर्नर ने कहा कि भारतीय प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और पूरे अमेरिका में सृजित नौकरियों के लिहाज से टेक्सास सबसे लोकप्रिय ठिकाना बना हुआ है। मुझे विश्वास है कि इस दौरे के बाद यह स्थायी बंधन और मजबूत सहयोग आने वाले कई वर्षों तक जारी रहेगा।

गवर्नर के साथ इस भारत दौरे में प्रथम महिला सेसिलिया एबॉट, राज्य सचिव जेन नेल्सन, गवर्नर के आर्थिक विकास एवं पर्यटन कार्यालय के कार्यकारी निदेशक एड्रियाना क्रूज़, टेक्सास आर्थिक विकास निगम के उपाध्यक्ष और नेक्स्ट के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल और टेक्सास आर्थिक विकास निगम के अध्यक्ष और सीईओ आरोन डेमर्सन शामिल थे। टेक्सास प्रतिनिधिमंडल में 16 से अधिक कंपनियों, समुदायों और आर्थिक विकास संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य भर के व्यापारिक और आर्थिक विकास नेता भी शामिल थे। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related