ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन (GOPIO) का GOPIO-2024 कन्वेंशन 26 से 28 अप्रैल 2024 तक रॉयल अल्बर्ट पैलेस, फोर्ड्स, न्यूजर्सी में आयोजित होगा। इस सम्मेलन की थीम 'भारत के भविष्य में प्रवासी भारतीयों के लिए अवसर' (‘Opportunities for Diaspora Indians in India’s Big Manifest Future’)है।
GOPIO के अनुसार, यह सम्मेलन बहुत ही सामयिक है क्योंकि इसका उद्देश्य भारत के वर्तमान व भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना और ये पता लगाना है कि देश के भविष्य को साकार करने में भारतीय डायस्पोरा क्या भूमिका निभा सकता है।
यह कन्वेंशन 26 अप्रैल शुक्रवार को रात्रिभोज पर स्वागत के साथ शुरू होगा और शनिवार 27 अप्रैल को फिनाले पुरस्कार और भोज के साथ समाप्त होगा। इस दौरान उत्कृष्ट सामुदायिक सेवा करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। जीओपीआईओ के प्रतिनिधि रविवार 28 अप्रैल को आम सभा की बैठक में भाग लेंगे।
सम्मेलन के दौरान नौ सत्र होंगे। इसमें भारत के सुनहरे भविष्य में डायस्पोरा के योगदान के अलावा डायस्पोरा के जीवन और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े सत्र भी होंगे। सम्मेलन के सत्र इस प्रकार हैं-
1. डायस्पोरा यूथ एंड यंग अचीवर्स। भारत के भविष्य में ये क्या भूमिका निभा सकते हैं और जीओपीआईओ किस तरह उनकी भागीदारी को सुविधाजनक बना सकता है।
2. डायस्पोरा की महिलाएं और विभिन्न क्षेत्रों में उनका बढ़ता योगदान;
3. टेक्नोलोजी, एआई और अन्य इनोवेशन: अनुसंधान और नवाचार में अग्रणी भारतीय डायस्पोरा
4. GOPIO चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और डायस्पोरा बिजनेस की विश्वव्यापी नेटवर्किंग
5. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे। डायस्पोरा समुदाय किस तरह भारतीय दवा उद्योग, टीकों, चिकित्सा पर्यटन व योग के प्रचार में भारत की भूमिका को बढ़ाने में किस तरह सहयोग कर सकते हैं।
6. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स और एआई के क्षेत्र में भारत का ग्लोबल पावरहाउस के रूप में उदय: अमेरिकी व्यापारी किस तरह इसका हिस्सा बन सकते हैं।
7. GOPIO अकादमिक परिषद का गोलमेज सम्मेलन।
8. प्रवासी लेखक एवं साहित्य
9. प्रवासी भारतीयों की बढ़ती उम्र से संबंधित मुद्दे।
सम्मेलन में मनोरंजन के भी इंतजाम होंगे। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कॉमेडियन डैन नैनन, 2022 में सर्वश्रेष्ठ चिल्ड्रन एल्बम के लिए ग्रैमी अवार्ड विजेता फालू शाह और सारंगी वादक कमल साबरी भी अपने जलवे दिखाएंगे।
इस सम्मेलन में लोगों को पूरे आयोजन या चुनिंदा कार्यक्रमों जैसे कि सम्मेलन, स्वागत रात्रिभोज और पुरस्कार भोज के लिए पंजीकरण कराने की सुविधा मिलेगी। रजिस्ट्रेशन www.eventbrite.com/e/827835537377/ पर कराए जा सकते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login