गोपी थोटाकुरा ने इतिहास रच दिया है। उद्यमी और पायलट गोपी पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन के एनएस-25 मिशन के तहत एक टूरिस्ट के रूप में अंतरिक्ष का सफर किया है।
गोपी थोटाकुरा ने पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक का खिताब अपने नाम कर लिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर बयान में बताया कि
गोपी ब्लू ओरिजिन के एनएस-25 मिशन के लिए छह क्रू मेंबर्स में एक थे। यह ब्लू ओरिजिन का सातवां मानव मिशन था। ये 19 मई को वेस्ट टेक्सास में लॉन्च साइट वन से रवाना हुई थी।
Forever changed. #NS25 pic.twitter.com/g0uXLabDe9
— Blue Origin (@blueorigin) May 19, 2024
एनएस-25 मिशन ब्लू ओरिजिन की 25वीं और न्यू शेपर्ड प्रोग्राम के तहत सातवीं मानव उड़ान थी। इस प्रोग्राम के तहत अब तक 31 इंसानों को कर्मन रेखा के ऊपर ले जाया जा चुका है। ये रेखा पृथ्वी के वायुमंडल और बाहरी अंतरिक्ष के बीच प्रस्तावित पारंपरिक सीमा है।
न्यू शेपर्ड प्रोग्राम सितंबर 2022 में एक रॉकेट दुर्घटना के बाद दो साल तक थम गया था। अब इसने फिर से अंतरिक्ष पर्यटन के क्षेत्र में वापसी की है। न्यू शेपर्ड ब्लू ओरिजिन कंपनी का स्पेस टूरिजम के लिए खासतौर से तैयार यान है, जिसे बार बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
ब्लू ओरिजिन ने न्यू शेपर्ड की हालिया उड़ान की जानकारी देते हुए बताया कि गोपी एक पायलट और एविएटर है जिन्होंने ड्राइव करने से पहले सीखा था कि उड़ान कैसे भरी जाती है। वह हार्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थापित लाइफ कॉर्प के सह-संस्थापक हैं। यह होलिस्टिक वेलनेस एंड एप्लायड हेल्थ का एक ग्लोबल सेंटर है।
आंध्र प्रदेश में जन्मे गोपी थोटाकुरा एम्ब्री-रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं। गोपी कमर्शल जेट के अलावा बुश, एरोबेटिक, सीप्लेन, ग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारे भी उड़ा चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जेट पायलट के रूप में भी काम कर चुके हैं।
गोपी के अलावा इस फ्लाइट में मेसन एंजेल, सिल्वेन चिरोन, केनेथ एल हेस, कैरोल स्कॉलर और एड ड्वाइट शामिल थे। एड ड्वाइट वायुसेना के कप्तान रहे हैं, जिन्हें 1961 में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने देश के पहले अश्वेत अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवार के रूप में मान्यता दी थी। हालांकि उन्हें कभी अंतरिक्ष की यात्रा करने का मौका नहीं मिल पाया था। अब उनका सपना ब्लू ओरिजिन ने साकार कर दिया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login