ADVERTISEMENTs

गाजियाबाद में जन्मी सबा हैदर को ड्यूपेज काउंटी बोर्ड इलेक्शन में मिली शानदार जीत

सबा हैदर पिछले 15 साल से अमेरिका में हैं। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, कल्याण एवं योग के माध्यम से हजारों लोगों के जीवन को संवारा है।

सबा हैदर की जीत अमेरिका में भारतवंशी समुदाय की बढ़ती ताकत को दिखाती है। / Facebook @Saba Haider

अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड इलेक्शन में भारतीय मूल की अमेरिकी सबा हैदर ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पट्टी गुस्टिन को हराकर जीत हासिल की है। भारत के उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में जन्मी सबा हैदर ने गुस्टिन को 8,521 वोटों से मात दी है।

उन्हें ये कामयाबी 2022 के चुनाव में मामूली अंतर से पिछड़ने के बाद हासिल हुई है। लेकिन वह निराश नहीं हुईं और  ज्यादा मजबूती से प्रयासों में जुटी रहीं। नई ताकत और मजबूत अभियान के बलबूते इस बार ड्यूपेज काउंटी के मतदाताओं ने उन पर भरोसा जताया है। 

सबा हैदर पिछले 15 साल से अमेरिका में हैं। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, कल्याण एवं योग के माध्यम से हजारों लोगों के जीवन को संवारा है। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य सहायता, आर्थिक विकास और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर फोकस किया है। 

सबा हैदर समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य एवं कल्याण के क्षेत्र में अपने व्यापक अनुभव के जरिए सामूहिक एकता और प्रगति को बढ़ावा देना चाहती हैं। हैदर के परिवार का भी सार्वजनिक सेवा में शामिल होने का इतिहास रहा है।

सबा हैदर की जीत अमेरिका के इस इलाके में भारतीय मूल के समुदाय की बढ़ती ताकत को दिखाती है। उन्हें ये जीत ऐसे समय हासिल हुई है, जब भारतीय मूल की अमेरिकी कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related