'हेनले पासपोर्ट इंडेक्स' ने दुनिया भर के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है। इसके मुताबिक, फ्रांस का पासपोर्ट दुनिया भर में सबसे ज्यादा शक्तिशाली है। जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन जैसे देश शीर्ष पर फ्रांस के साथ खड़े हैं। 'हेनले पासपोर्ट इंडेक्स' हर साल अपनी रैंकिंग जारी करता है।
हेनले इंडेक्स सभी देशों को पासपोर्ट की रैंकिंग इस आधार पर तय करता है कि उस देश के पासपोर्ट होल्डर बिना किसी प्रायर वीजा के यानी फ्री वीजा कितने देशों में ट्रैवल कर सकते हैं। जिस देश के पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सबसे अधिक देशों में बिना वीजा यात्रा की जा सकती है, वो पासपोर्ट सबसे मजबूत होता है। 2024 की रैंकिंग में फ्रांस सूची में सबसे ऊपर है, क्योंकि इसका पासपोर्ट 194 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान करता है।
हेनले पासपोर्ट रैंकिंग में 193 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ दूसरे स्थान पर फिनलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन हैं। तीसरे स्थान पर 192 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ फिनलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन और ऑस्ट्रिया है। 28 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे नीचे यानी 109वें स्थान पर है।
भारत पिछले साल से एक रैंक नीचे खिसककर 85वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि अपने नागरिकों तक वीजा-मुक्त पहुंच वाले देश 2023 में 60 से बढ़कर 62 हो गए। संकटग्रस्त पाकिस्तान का रैंक पिछले साल की तरह ही 106 पर रहा, जबकि बांग्लादेश 2023 में 101 से फिसलकर इस साल 102 पर पहुंच गया है। दूसरी ओर भारत का पड़ोसी मालदीव अपने नागरिकों के साथ 96 देशों में वीजा मुक्त पहुंच के साथ 58वें स्थान पर है।
चीन ने 2023 में अपनी रैंकिंग में पिछले साल के 66 वें स्थान से इस साल 64 तक मामूली छलांग लगाई है। क्योंकि देश ने महामारी के बाद की अर्थव्यवस्था में अपने पर्यटन क्षेत्र को फिर से जान फूंकने के लिए कई यूरोपीय देशों को वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान की है। संयुक्त राज्य अमेरिका की रैंकिंग 7 वें से 6 वें स्थान पर पहुंच गई।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login