ADVERTISEMENTs

फ्रांस ने पूरी की पीएम मोदी की इच्छा, लगाई इस महापुरुष की प्रतिमा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रतिमा को भारत और फ्रांस के साझा सांस्कृतिक संबंधों का एक सुंदर उदाहरण करार दिया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि तिरुवल्लुवर की यह प्रतिमा अनगिनत लोगों को उनके नेक विचारों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी।

संत तिरुवल्लुवर की यह प्रतिमा राजधानी पेरिस के पास सेर्गी शहर में स्थापित की गई है। फोटो @Jp_Jeandon /

दक्षिण भारतीय महान संत तिरुवल्लुवर की विशाल प्रतिमा का फ्रांस के सेर्गी शहर में अनावरण किया गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रतिमा को भारत और फ्रांस के साझा सांस्कृतिक संबंधों का एक सुंदर उदाहरण करार दिया है।



भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जुलाई में जब बैस्टिल दिवस के अवसर पर पेरिस की यात्रा पर गए थे, उस दौरान उन्होंने इस मूर्ति की स्थापना को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी। अब प्रतिमा का अनावरण करके फ्रांस सरकार ने पीएम मोदी के उसी इच्छा को पूरा किया है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि तिरुवल्लुवर की यह प्रतिमा अनगिनत लोगों को उनके नेक विचारों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी। यह सिर्फ एक प्रतिमा नहीं है बल्कि भारत और फ्रांस के बीच लंबे समय से चले आ रहे सांस्कृतिक संबंधों का एक और प्रतीक है। यह दुनिया में संदेश देती है कि भारत और फ्रांस सच्चे मित्र हैं।

ईसा पूर्व पहली शताब्दी में जन्मे तिरुवल्लुवर की यह प्रतिमा राजधानी पेरिस के पास सेर्गी शहर में स्थापित की गई है। इसके उद्घाटन कार्यक्रम में सेर्गी के मेयर जीनडॉन और पुडुचेरी के मंत्री के लक्ष्मीनारायण सहित अन्य अधिकारी एवं नेता उपस्थित थे। फ्रांस में भारत के दूत जावेद अशरफ ने ट्वीट करके प्रतिमा के उद्घाटन की जानकारी दी।

तिरुवल्लुवर के बारे में बताएं तो उत्तर भारत में तुलसी, सूरदास, कबीर और रसखान जैसे कवियों का जो प्रमुख स्थान है, उसी तरह का दर्जा दक्षिण भारत में संत तिरुवल्लुवर को प्राप्त है। दक्षिणी भारत में उनके रचित ग्रंथ और संग्रह रामचरितमानस की तरह पढ़े जाते हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related