टाइम मैगजीन की अपनी पहली 'TIME100 हेल्थ' लिस्ट जारी कर दी है। इसमें स्वास्थ्य सेवा पर गहरा प्रभाव डालने के लिए चार भारतीय अमेरिकियों को भी जगह दी गई है। ये लिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य परिदृश्य को आकार देने वाले व्यक्तियों की असाधारण उपलब्धियों को दर्शाती है।
इस लिस्ट में जिन भारतीय अमेरिकियों को शामिल किया गया है, उनमें अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति, ImmunoACT की संस्थापक अलका द्विवेदी, ALZpath के सीईओ वेंकट शास्त्री और एप्पल की वाइस प्रेसिडेंट (हेल्थ) सुम्बुल देसाई शामिल हैं।
Congratulations to Venkat Shastri, PhD, De Sanctis Professor of Engineering and Entrepreneurship who was recognized as one of TIME 100’s most influential people in health in 2024! https://t.co/C6NUQenE7h
— USD (@uofsandiego) May 7, 2024
अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति अकेलेपन की महामारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभावों के समाधान के प्रयासों के लिए भी चर्चित हैं। निजी अनुभवों से सबक लेकर डॉ. मूर्ति सामाजिक संबंध बनाने और सामुदायिक निर्माण के लिए प्रेरित करते रहे हैं और सरकारों व संस्थानों को मानसिक कल्याण को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हैं।
इम्यूनोएक्ट की सह-संस्थापक और नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में रिसर्च फेलो अलका द्विवेदी ने कैंसर के इलाज के लिए किफायती इम्यूनोथेरेपी विकसित करने में योगदान दिया है। उनके प्रयासों से तैयार NexCar19 इनोवेटिव तरीके से कैंसर देखभाल में क्रांति का वादा करता है। ये खासतौर से भारत जैसे देश में कैंसर से जूझ रहे लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण है।
ALZpath के सीईओ वेंकट शास्त्री अल्जाइमर रोग के निदान में अग्रणी प्रयासों के लिए मशहूर हैं। शास्त्री ने ब्लड टेस्ट से शुरुआत में ही अल्जाइमर का पता लगाने की तकनीक विकसित की है। फिलहाल इस तकनीक की एफडीए समीक्षा कर रहा है। इसे मंजूरी मिली तो यह सुलभ स्वास्थ्य देखभाल की दिशा में बडी कामयाबी होगी।वे
एप्पल के वाइस प्रेसिडेंट (हेल्थ) सुम्बुल देसाई ने तकनीक के जरिए स्वास्थ्य सेवा को उन्नत बनाने पर काम कर रहे हैं। वे एप्पल यूजर्स के बायोमेट्रिक डेटा के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधी गहन जानकारियां प्रदान करने पर काम करते हैं। उनके नेतृत्व में Apple ने एडवांस निगरानी क्षमताएं विकसित की हैं, जो डिजिटल नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देती हैं।
टाइम ने एक बयान में कहा कि TIME-100 हेल्थ लिस्ट हमारे सबसे प्रभावशाली TIME-100 का ही विस्तार है। हम इसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जलवायु और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों तक ले जाना चाहते हैं, जो आने वाले कल में हमारे भविष्य को परिभाषित करेंगे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login