ADVERTISEMENTs

अमेरिका में इस काउंटी और कॉलोनी ने योग दिवस को दी आधिकारिक मान्यता

21 जून को आधिकारिक तौर पर योग दिवस घोषित किए जाने की मेयर कैनेडी और मेयर मैथ्यू ने पुष्टि की है। घोषणा समारोह में तमाम वरिष्ठ अधिकारी और सामुदायिक नेता उपस्थित रहे।

आयोवा कॉलोनी के मेयर विल कैनेडी (बाएं) के साथ उद्घोषणा की प्रति लेकर अरुण मुंद्रा। / Image : Facebook/Arun Mundra

अमेरिका की फोर्ट बेंड काउंटी और आयोवा कॉलोनी ने आधिकारिक रूप से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर दिया है। मेट्रो ह्यूस्टन, फोर्ट बेंड काउंटी और स्टैफोर्ड शहर के अधिकारियों के सहयोग से की गई यह घोषणा योग के वैश्विक महत्व को दर्शाती है। 

आयोवा कॉलोनी ने सांस्कृतिक सद्भाव एवं कल्याण को बढ़ावा देने की पहल के तहत इसकी घोषणा की है। इसका ऐलान ह्यूस्टन टेक्सास स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में भारतीय-अमेरिकी सलाहकार अरुण मुंद्रा के जरिए किया गया। 

Image : Facebook/Arun Mundra / फोर्ट बेंड काउंटी के जज केपी जॉर्ज (बाएं) के साथ अरुण मुंद्रा।

समारोह में मुंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा किए जाने की घटना का जिक्र किया। उन्होंने ह्यूस्टन से योग को बढ़ावा देने के लिए फोर्ट बेंड काउंटी के जज केपी जॉर्ज, सिटी ऑफ स्टैफोर्ड के मेयर केन मैथ्यू और आयोवा कॉलोनी के मेयर विल केनेडी जैसे नेताओं का आभार व्यक्त किया।

21 जून को आधिकारिक तौर पर योग दिवस घोषित किए जाने की मेयर कैनेडी और मेयर मैथ्यू ने पुष्टि की है। घोषणा समारोह में समुदाय के तमाम नेताओं ने भाग लिया और आंतरिक शांति व शारीरिक जीवन शक्ति को बढ़ावा देने में योग की भूमिका को रेखांकित किया। 

उन्होंने स्टैफोर्ड टेक्सास में बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग के समग्र दृष्टिकोण पर अपने विचार रखे। यह आयोजन विभिन्न समुदायों के बीच योग के माध्यम से जनकल्याण को बढ़ावा देने की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

अरुण मुंद्रा ने फेसबुक पोस्ट में समग्र स्वास्थ्य के लिए योग के फायदों का जिक्र किया। उन्होंने खासतौर से तनाव कम करने और मानसिक स्पष्टता बढ़ाने की योग की क्षमता का उल्लेख करते हुए लिखा कि भारत की यह प्राचीन संस्कृति पूरी दुनिया में लोगों की मदद कर रही है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related