ADVERTISEMENTs

पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प पर चुनावी रैली में जानलेवा हमला, कान पर लगी गोली; दो लोगों की मौत

अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने बताया है कि डोनाल्ड ट्रम्प सुरक्षित हैं और उनके चारों तरफ सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। वहीं बटलर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रिचर्ड ए गोल्डिंगर ने इस बात की पुष्टी की है कि शूटर को मार गिराया गया है।

Image : Canva /

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला किया गया है। हमले में पूर्व राष्ट्रपति घायल हो गये हैं। उनके कान पर गोली लगी है। वायरल वीडियोज़ में उनके कान से खून बहता दिख रहा है। हमला तब हुआ जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।  पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षित बताया जा रहा है। 

चुनावी रैली में हुई इस वारदात की राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने निंदा की है और ट्रम्प की सुरक्षा की कामना करते हुए उनके जल्दा स्वस्थ होने की कामना की है। 

अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने बताया है कि डोनाल्ड ट्रम्प सुरक्षित हैं और उनके चारों तरफ सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। वहीं बटलर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रिचर्ड ए गोल्डिंगर ने इस बात की पुष्टी की है कि शूटर को मार गिराया गया है। इसके साथ ही रैली में मौजूद एक शख्स की भी मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार बटलर में जब पूर्व राष्ट्रपति मंच पर बोल रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। ट्रम्प ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और नीचे झुक गए। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत ट्रम्प को कवर करने पहुंचे।

जब एजेंट्स ने ट्रम्प को संभाला और उन्हें खड़े होने में मदद की तो ट्रम्प के चेहरे और कान पर खून नजर आया। इस दौरान ट्रम्प ने मुट्‌ठी भींचकर हवा में लहराई। इसके बाद सीक्रेट एजेंट्स ट्रम्प को मंच से उतारकर कार में बैठाकर वहां से ले गए।

हादसे को लेकर खुद ट्रम्प ने बताया कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत अहसास हुआ कि कुछ गलत है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तो मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा है।

घटना की जांच शुरू
हमले के बाद एफबीआई, सीक्रेट सर्विस और एटीएफ ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इस घटना की अटेम्पटेड असैसिनेशन यानी जानलेवा हमले की तरह पड़ताल की जा रही है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related