ADVERTISEMENTs

कांग्रेस की रेस में राजू चिन्थाला को मिला कार्मेल के पूर्व मेयर का साथ

पूर्व मेयर जिम ब्रेनार्ड ने राजू चिन्थाला का एंडोर्समेंट करते हुए कहा कि राजू ने सेंट्रल इंडियाना के लोगों की भलाई के लिए काफी मेहनत की है। वह इंडियाना में अच्छी नौकरियां लेकर आए हैं। वह लोगों को फिक्र करते हैं।

राजू चिन्थाला को कार्मेल के पूर्व मेयर जिम ब्रेनार्ड ने सपोर्ट करने का ऐलान किया है। / rajuforcongress.com

अमेरिका के आगामी चुनावों में कांग्रेस के 5वें जिले से चुनावी मैदान में उतरे भारतीय मूल के राजू चिन्थाला (Raju Chinthala) को कार्मेल के पूर्व मेयर जिम ब्रेनार्ड (Jim Brainard) ने आधिकारिक रूप से समर्थन देने का ऐलान किया है। ब्रेनार्ड ने एक वीडियो जारी करके राजू को समर्थन देने की वजह भी बताई है। 

मेयर के रूप में 28 वर्षों तक सेवाएं देने वाले जिम ब्रेनार्ड को कार्मेल के कायाकल्प का श्रेय दिया जाता है। कार्मेल को इंडियानापोलिस के एक छोटे से शहर से इंडियाना के चौथे सबसे बड़े शहर का रूप देने के पीछे ब्रेनार्ड का ही योगदान माना जाता है। 

राजू चिन्थाला 5वें जिले से चुनाव मैदान में उतरे हैं। / rajuforcongress.com

ब्रेनार्ड ने राजू चिन्थाला का एंडोर्समेंट करते हुए कहा कि राजू ने सेंट्रल इंडियाना के लोगों की भलाई के लिए काफी मेहनत की है। वह इंडियाना में अच्छी नौकरियां लेकर आए हैं। वह लोगों को फिक्र करते हैं। वह ऐसे कार्यों से जुड़े हैं, जो मुझे पसंद हैं। यही वजह है कि मैं राजू चिन्थाला के कांग्रेस तक पहुंचने के अभियान का समर्थन कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि राजू अपने मकसद में कामयाब होंगे। 

राजू चिन्थाला ने इस समर्थन के लिए जिम ब्रेनार्ड का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मेयर ब्रेनार्ड की अगुआई में कार्मेल ने आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उनका उद्देश्य हमेशा लोगों की जरूरतों को पूरा करने और कामयाबी की दीर्घकालीन योजनाएं बनाने पर रहा है। उनकी इन्हीं खूबियों को मैं 5वें जिले के लोगों की उम्मीदों के साथ वॉशिंगटन डीसी तक ले जाना चाहता हूं। 

राजू चिन्थाला के बारे में बताएं तो वह 1996 से इंडियाना में रह रहे हैं। वह एक कामयाब स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट, हूसियर बिजनेसमैन, इंटरनेशनल इकनोमिक एडवाइजर और राजनेता हैं। राजू हेमिल्टन काउंटी में रिपब्लिकन पार्टी के ट्रेजरर हैं। वह इंडियाना इकनोमिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में भारत की तरफ से सीनियर एडवाइजर भी रह चुके हैं। 

राजू चिन्थाला इंडियाना इंडिया बिजनेस काउंसिल के संस्थापक अध्यक्ष हैं। उन्हें राष्ट्रपति बाइडेन की तरफ से 2022 में प्रेसिडेंशल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। यही नहीं, गवर्नर पेंस और गवर्नर होलकॉम्ब से उन्हें सागामोर ऑफ द वाबाश अवॉर्ड भी मिल चुका है। वह कार्मेल में अपनी पत्नी प्रसन्ना और बेटे अनूप के साथ रहते हैं। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related