भारतीय मूल के पांच अमेरिकियों को प्रेसिडेंशियल लीडरशिप स्कॉलर्स (PLS) प्रोग्राम के लिए चुना गया है। इनके नाम हेनिश भंसाली, नीना क्षेत्री, अमोल एस नाइक, नीति सान्याल, शशांक सिन्हा हैं। ये उन 60 स्कॉलर्स में हैं जो प्रोग्राम के 9वें साल में हिस्सा लेंगे। आइए बताते हैं, इस प्रोग्राम के लिए चुने गए पांच भारतवंशी कौन हैं-
इस प्रोग्राम के तहत स्कॉलर्स को जॉर्ज डब्ल्यू बुश, विलियम जे क्लिंटन, जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश और लिंडन बी जॉनसन जैसे राष्ट्रपतियों के नजरिए से लीडरशिप के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। पीएलएस के अनुसार, इन स्कॉलर्स को उनके समुदाय, देश या दुनिया में किसी समस्या विशेष के समाधान के लिए उनके प्रोजेक्टों के आधार पर चुना गया है।
डॉ. हेनिश भंसाली
डॉ. हेनिश मेडिकल होम नेटवर्क के चीफ मेडिकल ऑफिसर हैं। उन्होंने गरीब मरीजों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. भंसाली पिछले साल ड्यूली हेल्थ एंड केयर (पूर्व में ड्यूपेज मेडिकल ग्रुप) से एमएचएन में शामिल हुए थे, जहां वे मेडिकेयर एडवांटेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मेडिकल डायरेक्टर चिकित्सा निदेशक थे।
नीना क्षेत्री
नीना एनसारस (Ensaras) की संस्थापक और प्रेसिडेंट हैं। इस कंपनी को वेस्ट वॉटर प्लांट के संचालन के लिए एडवांस एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त समाधान पेश करने में विशेषज्ञता हासिल है। नीना के पास वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट और इंजीनियरिंग क्षेत्र में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है। नीना नॉर्थ अमेरिका की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल प्लंबिंग फिक्सचर निर्माता कंपनी मोएन (Moen) की पहली वॉटर डायरेक्टर रह चुकी हैं।
अमोल नाइक
अमोल Resurgens Strategies के संस्थापक और सीईओ हैं। उन्हें सरकारी और सार्वजनिक नीति से जुड़े मामलों में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्हें उभरती कंपनियों के लिए सरकारी संबंध बनाने, पब्लिक से जुड़े मामलों पर वैश्विक कंपनियों को सलाह देने और फेडरल, स्टेट व स्थानीय स्तर पर निर्वाचित वरिष्ठ अधिकारियों को परामर्श प्रदान करने का विस्तृत अनुभव है। अमोल Google में पॉलिसी व लीगल से जुड़े सीनियर पद संभाल चुके हैं। अमोल अटलांटा में चीफ रिसाइलेंस ऑफिसर रहे हैं। उन्होंने मेयर के सीनियर एडवाइजर के रूप में भी काम किया है।
नीति सान्याल
नीति आर्टेफैक्ट (Artefact) में सीनियर क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। उन्हें प्रोडक्ट डिजाइन, डेवलपमेंट और कमर्शलाइजेशन में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है। आर्टेफैक्ट से पहले नीति सान्याल ने ग्लोबल हेल्थ ऑर्गनाइजेशन पाथ में काम किया है। वहां उन्होंने चीन, ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका में कई मेडिकल टेक्नोलोजी के लिए मार्केट स्ट्रैटिजी बनाने पर काम किया है।
शशांक सिन्हा
एमडी, एमएससी शशांक इनोवा फेयरफैक्स अस्पताल में कार्डियक इंटेंसिव केयर यूनिट और कार्डियोवैस्कुलर क्रिटिकल केयर रिसर्च प्रोग्राम के डायरेक्टर हैं। उन्हें एडवांस हार्ट फेल्योर, मैकेनिकल सर्कुलेटरी सपोर्ट और कार्डिएक ट्रांसप्लांट में महारत हासिल हैं। डॉ सिन्हा ने हार्वर्ड कॉलेज से एप्लाइड मैथ में स्नातक करने के बाद शिकागो प्रित्जकर स्कूल ऑफ मेडिसिन यूनिवर्सिटी से मेडिकल डिग्री हासिल की है। वह अल्फा ओमेगा अल्फा और गोल्ड ह्यूमनिज्म ऑनर सोसाइटीज के लिए भी चुने जा चुके हैं। उन्हें प्रित्जकर लीडरशिप अवार्ड भी मिल चुका है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login