ऑस्ट्रेलिया में इंसान के अंदर ह्यूमन बर्ड फ्लू के पहले मामले की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पीड़ित एक बच्चा है, जिसकी हालत अब पूरी तरह ठीक है। दावा किया जा रहा है कि वह कुछ हफ्ते पहले भारत में रहने के दौरान बर्ड फ्लू की चपेट में आया था।
9news.com.au की रिपोर्ट के अनुसार, विक्टोरिया में एक बच्चे में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। यह ऑस्ट्रेलिया में किसी इंसान में बर्ड फ्लू मिलने का पहला मामला है। बच्चा इस साल मार्च में से अस्वस्थ है। दावा किया जा रहा है कि भारत में रहने के दौरान उसे एवियन इन्फ्लूएंजा ए (एच5एन1) का संक्रमण हुआ था।
A human case of avian influenza A(H5N1) infection, also known as “bird flu”, has been reported in Victoria.
— Victorian Department of Health (@VicGovDH) May 22, 2024
There is no evidence of transmission in Victoria and the chance of additional human cases is very low as avian influenza does not easily spread between people.
1/2 pic.twitter.com/eQyjurI4P6
विक्टोरिया के स्वास्थ्य विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विक्टोरिया में इंसान के अंदर एवियन इन्फ्लूएंजा ए (एच5एन1) संक्रमण के एक मामले का पता चला है। विक्टोरिया में किसी और में इस बीमारी के फैलने का अभी कोई सबूत नहीं मिला है। इसकी संभावना भी बहुत कम है क्योंकि एवियन इन्फ्लूएंजा आसानी से लोगों में नहीं फैलता है।
विभाग ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि जिस बच्चे में बर्ड फ्लू मिला है, वह इस साल मार्च में ही विदेश से ऑस्ट्रेलिया लौटा था। बच्चे को गंभीर इन्फेक्शन हुआ था, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुका है। हालांकि पोस्ट में यह नहीं बताया गया कि बच्चे को किस देश में बर्ड फ्लू का इन्फेक्शन हुआ।
विक्टोरिया के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बर्ड फ्लू का मामला मिलने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई थी, जिसमें किसी और में इस बीमारी के लक्षण नहीं दिखे। कई और लोगों को सैम्पल लेकर जांच की जा रही है। इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है।
विक्टोरिया हेल्थ ने बताया कि बच्चे को हुआ बर्ड फ्लू ऑस्ट्रेलिया में एवियन इन्फ्लूएंजा और H5N1 का पहला मामला है। हालांकि कई पोल्ट्री फार्म में पहले भी बर्ड्स की मौतें हो चुकी हैं, लेकिन वह एच7एन7 वैरायटी का बर्ड फ्लू था। विभाग ने आश्वस्त किया है कि अन्य लोगों में बर्ड फ्लू फैलने की संभावना बहुत कम है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login