ADVERTISEMENTs

अमेरिकी खालिस्तानी नेता पन्नू के खिलाफ भारत में नई एफआईआर दर्ज, ये है मामला

खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर भारत और अमेरिका के बीच उस समय राजनयिक तनाव पैदा होने की नौबत आ गई थी, जब अमेरिकी सरकार ने अपनी धरती पर पन्नू की हत्या की कथित साजिश में एक भारतीय नागरिक पर आरोप लगाया था।

गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत सरकार ने आतंकी घोषित कर रखा है। / Facebook @ Gurpatwant Pannun


अमेरिका में रहने वाले खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ भारत में नई एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में बाधा डालने की धमकी देने पर बिहार राज्य के रांची में दर्ज की गई है। 

भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता पन्नू ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी करके 23 फरवरी को रांची में होने वाले क्रिकेट मैच से पहले भारत और इंग्लैंड की टीमों को धमकी दी थी। उसने टीम इंडिया और इंग्लैंड के कप्तानों को धमकी देते हुए मैच न खेलने की धमकी दी। इसके अलावा नक्सली संगठनों को भी मैच बाधित करने के लिए उकसाया। 

इस वीडियो के जरिए उसने माओवादी कमांडर रवींद्र गंझू से मैच वाले दिन ग्राउंड पर धावा बोलने और नक्सली व खालिस्तानी झंडे लहराने की अपील की थी। उसने आरोप लगाते हुए कहा था कि झारखंड में जनजातियों की जमीनें छीनी जी रही हैं। पंजाब में किसानों की जमीनें सरकार छीन रही है। इसके विरोध करना जरूरी है। उसने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स से भी मैच छोड़कर घर लौट जाने को कहा था।  

इस मामले में पन्नू के खिलाफ रांची के धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि मैच की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी वेन्यू पर तैनात किए जाएंगे। 
 
इस बीच, भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से होने वाले टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें रांची पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमें दो दिन झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के मैदान पर नेट प्रैक्टिस करेंगी। इसके बाद 23 से 27 फरवरी तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत रांची में चौथा मैच खेलेगी।

याद दिला दें कि पन्नू को लेकर भारत और अमेरिका के बीच उस समय राजनयिक तनाव पैदा होने की नौबत आ गई थी, जब अमेरिकी सरकार ने अपनी धरती पर पन्नू की हत्या की कथित साजिश में एक भारतीय नागरिक पर आरोप लगाया था। अमेरिकी का अनुरोध पर भारत सरकार ने मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित कर दी है। 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related