ADVERTISEMENTs

उड़ते विमान में आग के बाद एयरबस के इंजन फिर सवालों में, यूरोपीय संघ ने जांच के आदेश दिए

एयर इंडिया ने हाल ही में दिल्ली से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए ए350-900 विमान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इस मॉडल के विमान भी कैथे की घटना के बाद सवालों के घेरे में हैं। 

हांगकांग की कैथे पैसिफिक के ज्यूरिख जाने वाले एक विमान के पिछले इंजन में हाल ही में आग लग गई थी। / REUTERS/Edgar Su

यूरोप की बहुराष्ट्रीय विमानन कंपनी एयरबस के इंजन एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। कैथे पैसिफिक के एक विमान के इंजन में आग की घटना के बाद यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी ईएएसए ने एयरबस ए350 विमानों के कुछ बेड़ों की जांच के निर्देश दिए हैं। 

ईएएसए का यह कदम कैथे पैसिफिक के एक विमान में आग की घटना के बाद कई अन्य विमानों में गड़बड़ी मिलने के बाद आया है। ए350 जेटलाइनर के सबसे बड़े ऑपरेटरों में से एक हांगकांग स्थित कैथे पैसिफिक के ज्यूरिख जाने वाले एक विमान को टेक-ऑफ के तुरंत बाद वापस बुलाना पड़ा था। 

ईएएसए ने बयान में संकेत दिया कि ज्यूरिख जाने वाले विमान के पीछे इंजन में आग लग गई थी, जिसे तुरंत ही बुझा दिया गया। कैथे ने कहा था कि यह पहला ऐसा ए350 विमान है जिसे दुनिया भर में इस तरह की खराबी का सामना करना पड़ा है। 

हालांकि इसके बाद जांच के लिए 48 ए350 विमानों को ग्राउंड कर दिया गया। जांच में 15 ए350 विमानों में लगे रोल्स रॉयस इंजन की ईंधन लाइन में कुछ खराबी मिली जिसके कारण एशिया में दर्जनों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं थीं। 

इस घटना के बाद इलाके की कई अन्य एयरलाइन कंपनियां अपने A350-900 और A350-1000 मॉडलों की इसी तरह की जांच करवा रही हैं जिनमें क्रमशः रोल्स-रॉयस ट्रेंट XWB-84 और XWB-97 इंजन लगे हैं।

ईएएसए ने ए350 विमानों की जांच को लेकर कहा है कि यह निरीक्षण उच्च दबाव वाले ईंधन पाइपों की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए है। इस काम में कितना वक्त लगेगा, इसकी सीमा अभी निर्धारित की जा रही है। 

जानकारी के लिए बता दें कि भारत की प्रमुख एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने हाल ही में दिल्ली से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए ए350-900 विमान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। यह फ्लाइट दिन में दो बार उड़ान भरेगी। इसी मॉडल के विमान भी कैथे की घटना के बाद सवालों के घेरे में हैं। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related