ADVERTISEMENTs

डीयू के छात्र रहे अखिल श्रीवास्तव न्यूयॉर्क की इस कंपनी में बने सीएफओ

अखिल को वित्तीय क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह कंपनी के ग्लोबल फाइनेंस, अकाउंट्स, टैक्स, ट्रेजरी, निवेशक संबंध और नए व्यवसाय विकास से जुड़े मामलों की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

अखिल ने रीवा से इंजीनियरिंग करने के बाद डीयू से फाइनेंस में मास्टर डिग्री ली है।  / Image – ELC

न्यूयॉर्क स्थित कॉस्मेटिक्स कंपनी एस्टी लॉडर (Estée Lauder) अखिल श्रीवास्तव को एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाने का ऐलान किया है। उनकी नियुक्ति 1 नवंबर 2024 से प्रभावी होगी। 

अखिल श्रीवास्तव ट्रेसी टी. ट्रैविस की जगह यह पदभार संभालेंगे, जो अगले साल 30 जून को रिटायर होने की योजना बना रहे हैं। अखिल एग्जिक्यूटिव चेयरमैन विलियम पी लॉडर, प्रेसिडेंट व सीईओ फैबरिजियो फ्रेडा को रिपोर्ट करेंगे। 

अखिल श्रीवास्तव ने अपनी नई भूमिका को लेकर कहा कि मैं कंपनी के तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाने में मदद के लिए उत्सुक हूं। साथ ही ब्रांडों, उत्पादों और बिक्री में तेजी का सपोर्ट करते हुए भविष्य के उत्पादों के निर्माण का समर्थन करता हूं।

अखिल को वित्तीय क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह कंपनी के ग्लोबल फाइनेंस, अकाउंट्स, टैक्स, ट्रेजरी, निवेशक संबंध और नए व्यवसाय विकास से जुड़े मामलों की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

सीईओ फैबरिजियो फ्रेडा ने कहा कि अखिल एक असाधारण लीडर हैं, जिनकी वित्तीय एवं रणनीतिक विशेषज्ञता पिछले कई वर्षों से कंपनी के लिए महत्वपूर्ण रही है। हमें उम्मीद है कि वह हमारी रणनीतिक दशा दिशा को विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 

एग्जिक्यूटिव चेयरमैन विलियम लॉडर ने कहा कि अखिल ने परिवर्तनकारी, दूरदर्शी और सहयोगी नेता के रूप में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है, जो हमारे व्यवसाय और हमारे ब्रांडों को रचनात्मकता के साथ वित्त एवं रणनीति को जोड़ती है।

2015 में एस्टी लॉडर में शामिल होने से पहले अखिल श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट नियंत्रक और कोषाध्यक्ष सहित कई वित्त भूमिकाएं निभा चुके हैं। उन्होंने प्रॉक्टर एंड गैंबल में विभिन्न वित्त एवं नेतृत्वकारी पदों पर 18 साल बिताए हैं। उन्होंने रीवा से इंजीनियरिंग करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से फाइनेंस एंड कंट्रोल में मास्टर डिग्री ली है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related