अमेरिका के कैलीफोर्निया में हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी और खालिस्तानी नारे लिखे जाने की घटना का कड़ा विरोध हो रहा है। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्री थानेदार समेत कई संगठनों ने इस घटना की निंदा की और नफरत मिटाने का अभियान चलाया।
Congressman Shri Thanedar's Statement
— Shri Thanedar (@ShriThanedar) December 23, 2023
As the founder of the Congressional Hindu, Buddhist, Sikh, and Jain Caucus, I express my profound condemnation of the disgraceful act of vandalism committed against the Shri Swaminarayan Mandir in Newark, California. This desecration, marked… pic.twitter.com/qt3CQ8iSf3
कांग्रेस सदस्य श्री थानेदार ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन के संसदीय कॉकस का संस्थापक होने के नाते मैं नेवार्क के स्वामी नारायण मंदिर को निशाना बनाए जाने की शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा करता हूं। मंदिर पर लिखे गए भारत विरोधी भित्तिचित्र हमारे विविध और समावेशी समाज पर प्रहार है।
After the desecration of the Swaminarayan Hindu Mandir (temple) in California, members of the community from diverse backgrounds came together in solidarity, cohesion and cooperation to clean the mandir and strongly disapproved of the growing anti-Hindu and anti-India hate.… pic.twitter.com/QRe3O7O5NH
— INSIGHT UK (@INSIGHTUK2) December 24, 2023
श्री थानेदार ने आगे कहा कि मैं असहिष्णुता के ऐसे हमलों की निंदा करता हूं और इस जघन्य अपराध की गहन जांच की अपील करता हूं। धार्मिक स्वतंत्रता एवं सांप्रदायिक सद्भाव हमारे राष्ट्र के मौलिक सिद्धांत हैं। मैं सुरक्षा एजेंसियों से आग्रह करता हूं कि वे सभी पूजा स्थलों की सुरक्षा एवं पवित्रता सुनिश्चित करें और अपराधियों को कानून के कठघरे में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई करें।
#EraseHate! Great to see a diverse group of people coming together in solidarity to stand against hate and send a strong message to the perpetrators of this bigoted attack on the Hindu temple in Newark. #Hinduphobia @RoKhanna @RepSwalwell pic.twitter.com/aEil9sKOE2
— CoHNA (Coalition of Hindus of North America) (@CoHNAOfficial) December 23, 2023
वहीं कोअलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) के सदस्यों ने मंदिर पर लिखे गए भित्तिचित्रों को साफ करने के अभियान में हिस्सा लिया। संगठन की ओर सोशल मीडिया पर बताया गया कि नफरत की इस घटना के विरोध में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एकजुट होकर आगे आए और मंदिर पर हमला करने के इस धर्मांध हमले को अंजाम देने वालों को कड़ा संदेश दिया।
अमेरिका ही नहीं, ब्रिटेन से भी इस हमले के खिलाफ आवाज उठी। भारतीय मूल के ब्रिटिश लोगों के संगठन इनसाइट यूके ने भी इस कायरना हरकत की निंदा की और भारत विरोधी और हिंदू विरोधी घटना की तीखी आलोचना की।
बता दें कि हाल ही में कैलीफोर्निया के नेवार्क शहर में स्वामीनारायण मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक नारे लिख दिए गए थे। इनमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ घृणित नारे भी लिखे गए थे। मारे जा चुके खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का नाम भी दीवारों पर लिखा था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login