जॉर्जिया राज्य सीनेट डिस्ट्रिक्ट 48 के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और चुनाव सुरक्षा विशेषज्ञ अश्विन रामास्वामी के अभियान ने दावा किया है कि उसके प्रत्याशी ने राष्ट्रीय स्तर पर मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया है। अश्विन ने मौजूदा सीनेटर शॉन स्टिल को चुनौती दी है।
अभियान की ओर से मीडिया से साझा जानकारी के अनुसार 200,000 डॉलर से अधिक जुटाकर रामास्वामी के अभियान ने राष्ट्रीय गति हासिल की है। रामास्वामी पहले साइबर सिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी (CISA) में काम करते थे। अश्विन मूल रूप से जॉन्स क्रीक निवासी हैं।
State Sen. Shawn Still has been indicted as part of the sprawling RICO case against Trump’s effort to overturn the 2020 election in Georgia.
— Democratic Legislative Campaign Committee (@DLCC) March 18, 2024
Now he’s facing a Dem challenger – @ashwinforga – who knows what it actually takes to safeguard our democracy.https://t.co/A363yXm0lB
डेमोक्रेटिक लेजिस्लेटिव कैंपेन कमेटी
डेमोक्रेटिक लेजिस्लेटिव कैंपेन कमेटी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है कि राज्य सीनेटर शॉन स्टिल को जॉर्जिया में 2020 के चुनाव को पलटने के ट्रम्प के प्रयास के खिलाफ व्यापक रीको मामले में दोषी ठहराया गया है। अब उनका सामना डेमोक्रेटिक चैलेंजर अश्विन रामास्वामी से है जो जानते हैं कि हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए वास्तव में क्या करना है।
अभियान के मुताबिक महज 24 साल के अश्विन रामास्वामी ने चुनावों को हैकर्स से बचाने के लिए संघीय सरकार के लिए काम करते हुए पिछले तीन साल बिताए हैं। अब उन्होंने उस शख्स को निशाना बनाया है जो उनके हिसाब से लोकतंत्र के लिए बड़ा ख़तरा है। यानी राज्य सीनेटर शॉन।
अश्विन खुद को जेन जेड उम्मीदवार बताकर भी नई पीढ़ी के बीच लोकप्रियता का दावा कर रहे हैं। बकौल रामास्वामी जेन जेड हमारे लोकतंत्र की रक्षा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है और निभाती रहेगी।
From @AshwinforGA: “As the next generation of leaders, we’re not taking it. We’re stepping up and making a difference. Election deniers and partisan extremists are no match for… young people of integrity who know how to get things done.” https://t.co/vCXF8SctZ4
— COURIER (@CourierNewsroom) March 19, 2024
ऐसे की अभियान की शुरुआत...
अपने अभियान की शुरुआत करते हुए रामास्वामी ने कहा कि अब चुनाव से इनकार करने वालों और पक्षपातपूर्ण चरमपंथियों से दूर जाने तथा हम सभी के लिए बेहतर भविष्य के सपने संजोने का वक्त आ गया है। मैं एक ऐसा जॉर्जिया बनाने के लिए अपने गृहनगर में काम करने के लिए तैयार हूं जहां कामकाजी परिवार आगे बढ़ सकें और वहां चैन से रह सकें। जहां हर परिवार सुरक्षित सड़कों और बेहतर सुविधाओं वाले स्कूलों में रहता हो और जहां हर जॉर्जियावासी को वे स्वास्थ्य सेवाएं मिलें जिनकी उन्हें आवश्यकता होती है।
This Ramaswamy is a lot more based https://t.co/vkT3awRCdo
— Aleksee ❁ (DFL-MN) (@TheAleksee) March 20, 2024
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login