ADVERTISEMENTs

डीयू से पढ़े रवि मयूरम को कैलिफोर्निया की इस एआई कंपनी में लीडरशिप भूमिका

रवि मयूरम इससे पहले क्लाउड कंपनी Couchbase के सीटीओ थे। उन्होंने ओरेकल, एचपी और बीईए जैसी दिग्गज कंपनियों में भी अहम योगदान दिया हैं। 

रवि मयूरम ल्यूमिनरी क्लाउड से यूनिफोर में आए हैं। / Image – Uniphore

कैलिफोर्निया स्थित एआई एंटरप्राइस कंपनी यूनिफोर (Uniphore) ने भारतीय-अमेरिकी इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव रवि मयूरम को अपना नया चीफ टेक्नोलोजी ऑफिसर (सीटीओ) नियुक्त किया है।

कंपनी ने बयान में बताया कि पिछले 25 वर्षों से इंजीनियरिंग में लीडरशिप भूमिकाएं निभा रहे मयूरम के पास एंटरप्राइज एआई स्पेस में यूनिफोर की स्थिति को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी। नई भूमिका में मयूराम यूनिफोर के इंजीनियरिंग प्लेटफॉर्म, टेक्नोलोजी और एआई ग्रुप्स की देखरेख करेंगे। वह सुरक्षा और परफॉर्मेंस के उच्च मानकों को बनाए रखते हुए कंपनी की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने पर फोक्स करेंगे। 

यूनिफोर के सीईओ और सह-संस्थापक उमेश सचदेव ने कहा कि हम बड़े ही उत्साह के साथ रवि का यूनिफोर की लीडरशिप टीम में स्वागत करते हैं। सब जानते हैं कि यूनिफोर दुनिया के सबसे बड़े उद्यमों का पसंदीदा एआई पार्टनर बन चुका है, मुझे विश्वास है कि रवि भविष्य में हमारी एआई लीडरशिप और इनोवेशन को टर्बोचार्ज करने में मदद करेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय से गणित में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल करने वाले रवि ल्यूमिनरी क्लाउड से यूनिफोर में आए हैं, जहां वह चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में थे। उससे पहले वह क्लाउड NoSQL डेटाबेस कंपनी Couchbase के सीटीओ थे। उन्होंने ओरेकल, एचपी और बीईए जैसी दिग्गज कंपनियों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं। 

रवि मयूरम में कहा कि Uniphore के लिए यह काफी महत्वपूर्ण समय है और मुझे खुशी है कि मैं ऐसे वक्त में इसका हिस्सा बन रहा हूं। एआई इनोवेशन का यूनिफोर का कल्चर इंडस्ट्री में सबसे अलग है और इसे नामी कंपनियों का भरोसा हासिल है। मैं यूनिफोर की तकनीक को आगे बढ़ाने और ग्राहकों को अमूल्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विश्वस्तरीय इंजीनियरों और लीडर्स की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने को उत्सुक हूं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related