ADVERTISEMENTs

इस भारतवंशी ने न्यूजर्सी के तीसरे जिले में रिपब्लिकन प्राइमरी जीतकर कायम की मिसाल

अनुभवी डॉक्टर एवं सफल उद्यमी राजेश मोहन ऐसे पहले भारतीय-अमेरिकी और पहले डॉक्टर हैं, जिन्होंने अमेरिकी कांग्रेस के लिए न्यूजर्सी से रिपब्लिकन नॉमिनेशन जीता है। अब नवंबर में होने वाले चुनाव में उनका मुकाबला सोशलिस्ट डेमोक्रेट हर्ब कॉनवे से होगा।

डॉ. राजेश मोहन अधिक मजबूत और सुरक्षित अमेरिका बनाने के वादे से साथ चुनावी मैदान में हैं। / Image provided

भारतीय मूल के डॉक्टर राजेश मोहन ने न्यूजर्सी के तीसरे कांग्रेसी जिले से रिपब्लिकन प्राइमरी में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। डॉ. मोहन पहले भारतीय-अमेरिकी और पहले डॉक्टर हैं, जिन्होंने अमेरिकी कांग्रेस के लिए न्यूजर्सी से रिपब्लिकन नॉमिनेशन जीता है।

अनुभवी डॉक्टर एवं सफल उद्यमी राजेश मोहन का अब नवंबर में होने वाले चुनाव में सोशलिस्ट डेमोक्रेट हर्ब कॉनवे से मुकाबला होगा। राजेश ने विनम्रतापूर्वक अपनी जीत स्वीकार करते हुए कहा कि मैं न्यूजर्सी के तीसरे कांग्रेसी जिले के निवासियों से मिले समर्थन के लिए उनका आभारी हूं। मैं देश के महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए दृढ़ हूं। 

डॉ. मोहन एक मजबूत, अधिक सुरक्षित अमेरिका बनाने के वादे से साथ चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि मेरे सोशलिस्ट डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी खुली सीमाओं और अवैध इमिग्रेशन का समर्थन करते हैं। मैं इसके उलट अपनी सीमाओं को सुरक्षित बनाने और अवैध प्रवासियों को रोकने की दिशा में काम करूंगा। 

उन्होंने अपने सोशलिस्ट डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी के विपरीत अपनी विचारधारा सामने रखते हुए कहा कि मैं स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ केंद्रित नहीं बल्कि रोगी केंद्रित बनाऊंगा और स्वास्थ्य देखभाल की लागत कम करूंगा। मैं सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने पर काम करूंगा और चिकित्सा खर्च घटाने का प्रयास करूंगा। 

आम चुनाव की तैयारी में जुटे डॉ मोहन जोर देकर कहते हैं कि सोशलिस्ट डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी नियमों का बोझ लादने और कागजी कार्यवाही बढ़ाने की वकालत करते हैं, जबकि मैं नियमों में कटौती करूंगा, व्यवसायों को प्रोत्साहित करूंगा और नौकरियों को बढ़ावा दूंगा। उन्होंने कहा कि वे अमेरिकियों की सामान्य जिंदगी को प्रभावित करने वाले सभी मुद्दों पर काम करूंगा। 

उन्होंने कहा कि मैं सहानुभूति की शक्ति में विश्वास रखता हूं। मेरा मानना है कि अच्छाई की ताकत तेजी से बढ़ती है। मैं लोगों की भलाई के लिए बड़ी लडाई लड़ने को भी तैयार हूं। मैं न्यूजर्सी के तीसरे जिले में बर्लिंगटन, मॉनमाउथ और मर्सर काउंटी के सभी निवासियों से इस लड़ाई में साथ देने और आगामी पीढ़ियों के लिए उज्जवल भविष्य बनाने में मदद करने की अपील करता हूं।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related