Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

कौन हैं भारतवंशी डॉ. नालंदा रॉय, जिन्होंने जीता प्रतिष्ठित नोम चॉम्स्की रिसर्च अवॉर्ड

भारतवंशी डॉ. नालंदा रॉय को हाल ही में प्रतिष्ठित नोम चॉम्स्की ग्लोबल कनेक्शंस शाइनिंग स्टार रिसर्च अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

डॉ. नालंदा रॉय / Website- starscholars.org/nalanda-roy

जॉर्जिया सदर्न यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विभाग की प्रोफेसर भारतवंशी डॉ. नालंदा रॉय को हाल ही में प्रतिष्ठित नोम चॉम्स्की ग्लोबल कनेक्शंस शाइनिंग स्टार रिसर्च अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार वैश्विक मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंधों और दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशियाई समुद्री सुरक्षा में उनके अनुकरणीय योगदान को मान्यता देता है।

डॉ. रॉय जॉर्जिया सदर्न यूनिवर्सिटी में एशियन स्टडीज प्रोग्राम की समन्वयक भी हैं। वह अंतरराष्ट्रीय संबंधों और सुरक्षा के क्षेत्र में अपने गहन शोध और लेखन के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कई प्रभावशाली पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें Bitter Moments – The Story of Indonesian Fragmentation और The South China Sea Disputes – Past, Present, and Future शामिल हैं। उनके शोध का दायरा आप्रवासन, सुरक्षा और अहिंसक प्रतिरोध जैसे महत्वपूर्ण विषयों तक फैला हुआ है। उन्होंने कई प्रतिष्ठित शोध-पत्र और पुस्तक अध्याय प्रकाशित किए हैं।

डॉ. रॉय ने जीते कई अन्य सम्मान
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से पहलेॉ डॉ. नालंदा रॉय को कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें डॉ. सबा जल्लो इंक्लूजन चैंपियन अवॉर्ड, अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस और जॉर्जिया सदर्न वूमन इन रिसर्च सोअर अवॉर्ड शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने "An Integral History: Asian Studies Digital Archive" प्रोजेक्ट के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

डॉ. रॉय के बारे में
डॉ. रॉय न केवल एक प्रोफेसर हैं, बल्कि ऑक्सफोर्ड रिसर्च इनसाइक्लोपीडिया ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की वरिष्ठ संपादक भी हैं। वह कई प्रतिष्ठित शोध-पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड में शामिल हैं। साथ ही, वह रटगर्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर जेनोसाइड एंड ह्यूमन राइट्स में विजिटिंग स्कॉलर और भारत के पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय में डिस्टिंग्विश्ड विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में भी कार्यरत हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related