कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) की ओर से अटलांटा के सिटी हॉल में भव्य दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेयर आंद्रे डिकेंस और सांसदों और राजनयिकों के साथ हिंदू समुदाय के सदस्यों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
दिवाली समारोह में उपस्थित 250 से अधिक लोगों में कांग्रेसी रिच मैककॉर्मिक, हैंक जॉनसन, बेथ वान ड्यूने, राज्य सीनेटर शॉन स्टिल व निक्की मेरिट, हाउस प्रतिनिधि एस्तेर पैनिच और अटलांटा सिटी काउंसिल के प्रेसिडेंट डग शिपमैन प्रमुख थे। भारत के महावाणिज्य दूत रमेश बाबू लक्ष्मणन और बहामास के उप वाणिज्य दूत टायसन मैकेंजी भी मौजूद रहे।
मेयर ने दीप प्रज्जवलन करके पांच दिवसीय दिवाली महोत्सव की शुरुआत की। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण अटलांटा सिटी काउंसिल द्वारा दिवाली के सम्मान में उद्घोषणा थी, जिसे प्रेसिडेंट डग शिपमैन ने पढ़ा। जगमगाती शाम, रोशनी, संगीत, कलात्मक प्रदर्शनों, स्वादिष्ट भोजन और अटलांटा की विविधता का प्रतिनिधित्व करने वाले सामुदायिक नेताओं, सांसदों, राजनयिकों, उद्यमियों और कलाकारों के संगम ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
मेयर डिकेन्स ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए CoHNA को धन्यवाद देते हुए हिंदू और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान की सराहना की। CoHNA के बोर्ड मेंबर सुरेश कृष्णमूर्ति ने उपस्थित लोगों को संगठन के मिशन से परिचित कराया और अमेरिकी शिक्षा में हिंदू संस्कृति की बेहतर समझ और सही प्रतिनिधित्व की जरूरत पर जोर दिया।
CoHNA के उपाध्यक्ष और सह-संस्थापक राजीव मेनन ने सांसदों, समुदाय के नेताओं, राजनयिकों और अटलांटा वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य इस तरह के खुशी के आयोजनों में समुदायों को एक साथ लाना है जहां हम अपने साझा मूल्यों से जुड़ते रहें।
इस अवसर पर कोहना ने प्रतिष्ठित सदस्यों को हिंदू समुदाय की निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित भी किया गया। कोहना की महासचिव शोभा स्वामी ने अटलांटा हिंदू-अमेरिकियों का पिछले 60 से अधिक वर्षों से अपना घर है। की।
CoHNA के दिवाली कार्यक्रम के साथ जॉर्जिया में हिंदू विरासत माह समारोह का समापन हो गया जिसकी घोषणा गवर्नर ब्रायन केम्प ने की थी। हिंदू विरासत माह के दौरान पूरे महीने कोहना और अन्य हिंदू संगठनों ने अस्पतालों, स्कूलों और लाइब्रेरी आदि में इंटरैक्टिव दिवाली समारोहों की मेजबानी की।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login