भारतीय मूल के अमेरिकी अश्विन रामास्वामी ने जॉर्जिया स्टेट सीनेट के लिए डिस्ट्रिक्ट 48 से अपना चुनावी अभियान आधिकारिक रुप से शुरू कर दिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार अश्विन का मुकाबला शॉन स्टिल से है।
शॉन स्टिल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 2020 में जॉर्जिया के चुनावों में गड़बड़ी के आरोपी हैं। वहीं अश्विन साइबर सिक्योरिटी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी (CISA) में काम कर चुके हैं। उन्होंने 2020 और 2022 के राज्य और स्थानीय चुनावों को निष्पक्ष बनाने में सहयोग किया था।
Today, I officially launched my General Election campaign as the Democratic nominee for GA State Senate District 48.
— Ashwin Ramaswami for State Senate (@ashwinforga) March 20, 2024
I'm an election security expert running in my hometown against a fake elector who was indicted with Trump for trying to overturn the 2020 election results. pic.twitter.com/a4jqK3npc3
अगर अश्विन यह चुनाव जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो जॉर्जिया स्टेट सीनेट में पहली पीढ़ी के प्रवासी होंगे। वह जॉर्जिया में इकलौते ऐसे स्टेट सीनेटर होंगे, जिसने कंप्यूटर साइंस और लॉ में डिग्रियां हासिल की हैं।
रामास्वामी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हम चुनावों का बहिष्कार करने वालों और कट्टर दलगत राजनीति करने वालों से अलग हटकर अपना रास्ता बनाएं। हम सभी के लिए एक सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने होमटाउन जॉर्जिया को ऐसी जगह बनाना चाहता हूं, जहां पर कामकाजी परिवार रहें और दूसरों से आगे बढ़ें, जहां पर हर परिवार सुरक्षित महसूस करे, जहां की सड़कें सुरक्षित हों, जहां अच्छे स्कूल हों और जहां पर सभी को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
रामास्वामी ने डिस्ट्रिक्ट 48 के मतदाताओं से परिचय के लिए रेडी टु वर्क नाम से एक वीडियो मैसेज भी जारी किया। रामास्वामी के अभियान को अब तक जॉर्जिया के डेमोक्रेटिक कॉकस के अध्यक्ष सीनेटर एलीना पैरेंट, जॉर्जिया के डेमोक्रेटिक व्हिप रिप्रजेंटेटिव सैम पार्क और पूर्व सीनेटर जैसन कार्टर आदि का समर्थन मिल चुका है।
उन्हें एंडोर्स करने वालों में रिप्रजेंटेटिव मिशेल आउ, रूवा रोमन, लॉन्ग ट्रान, डेरिक जैनसन, ग्विनेट काउंटी डिस्ट्रिक्ट 1 के कमिश्नर किर्कलैंड कार्डेन, जॉर्जिया स्टेट हाउस के लिए डिस्ट्रिक्ट 99 से पूर्व उम्मीदवार ओम दुग्गल और फोर्सिथ काउंटी के डेमोक्रेटिक नेता कन्नन उदयराजन भी शामिल हैं। रामास्वामी को कई संगठनों का समर्थन भी मिल चुका है, जिनमें नेक्स्ट 50, लीडर्स वी डिजर्व, 314 एक्शन फंड, साउथ एशियंस फॉर अमेरिका और रीयल एक्शन आईएनसी प्रमुख हैं।
अश्विन रामास्वामी के बारे में बताएं तो प्रवासी भारतीयों की संतान हैं और जॉन्स क्रीक में रहते हैं। वह कई गैर लाभकारी संस्थाओं, स्टार्टअप्स और छोटे व्यापारियों की नई तकनीक का इस्तेमाल करने और नौकरियां बनाने में मदद कर चुके हैं।
एक सिविल सर्वेंट के रूप में रामास्वामी ने साइबर सिक्योरिटी एंड इनफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी में काम किया है। वह जॉर्जिया के अटॉर्नी जनरल के उपभोक्ता सुरक्षा विभाग में भी कानूनी सेवाएं दे चुके हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login