डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए और अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल की उम्मीदवार कमला हैरिस अजय भुटोरिया के प्रमुख फंडरेजर अजय भुटोरिया को धमकी मिली है। उन्होंने अज्ञात सूत्रों से कई सांप्रदायिक धमकियां मिलने का दावा किया है, जिनमें कहा गया है कि उन्हें अमेरिका छोड़कर भारत लौट जाना चाहिए।
अजय भूटोरिया डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) के डिप्टी नेशनल फाइनेंस चेयर हैं और एशियाई अमेरिकियों, मूल हवाईयन और प्रशांत द्वीप समूह वासियों पर राष्ट्रपति के सलाहकार आयोग के सदस्य हैं। उनके कार्यक्षेत्र में एशियाई अमेरिकी समुदायों की समस्याओं को संबोधित करना और कानूनी प्रवासियों का सपोर्ट करना भी शामिल है।
भुटोरिया को मिले एक मैसेज में कहा गया है कि आप दावा करते हैं कि अमेरिकियों के लिए सबसे अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। आपको अमेरिका की नहीं बल्कि भारतीयों की परवाह है। एक मैसेज में उन पर 'अमेरिका में भिखारी' होने का आरोप लगाते हुए भारत चले जाने को कहा गया है।
अजय भुटोरिया ने इस तरह के मैसेज को सार्वजनिक करते हुए इसके लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने प्रवासियों के सामने आने वाली व्यापक चुनौतियों की तरफ भी इशारा किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले नस्लीय भेदभाव का उदाहरण हैं जिनका सामना आव्रजकों और अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को अक्सर करना पड़ता है।
अजय भुटोरिया आप्रवासियों के अधिकारों के मुखर पैरोकार रहे हैं और पूरे अमेरिका में कानूनी तौर पर आए आप्रवासी समुदाय के लिए काम करते रहे हैं। अमेरिकी चुनावों में उन्होंने कमला हैरिस के लिए रिकॉर्डतोड़ चंदा जुटाने में अहम योगदान दिया था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login