ADVERTISEMENTs

लिंक्डइन ने दीपक अग्रवाल को बनाया चीफ एआई ऑफिसर, सौंपी अहम जिम्मेदारी

दीपक इससे पहले लिंक्डइन में 2012 से लेकर 2020 तक वाइस प्रेसिडेंट (एआई) रह चुके हैं। 

दीपक अग्रवाल को इंजीनियरिंग और एआई में 24 वर्षों से अधिक का अनुभव है। / Photo Courtesy # LinkedIn

लिंक्डइन ने दीपक अग्रवाल को अपना मुख्य एआई अधिकारी नियुक्त किया है। दीपक इससे पहले लिंक्डइन में 2012 से लेकर 2020 तक वाइस प्रेसिडेंट (एआई) रह चुके हैं। 

दीपक अग्रवाल अपनी नई भूमिका में एआई को नई सीमा तक ले जाने वाली टीम की अगुआई करेंगे। वह सुनिश्चित करेंगे कि इनोवेशन न सिर्फ अत्याधुनिक और उद्योग अनुकूल हों बल्कि नैतिक, समावेशी, मानवीय और सहानुभूतिपूर्ण भी हों।

लिंक्डइन ने कहा कि हम अपने मुख्य एआई अधिकारी के रूप में दीपक अग्रवाल का फिर से स्वागत करते हुए रोमांचित महसूस कर रहे हैं। अग्रवाल ने लिखा कि लिंक्डइन में एआई टीम की अगुआई करते हुए यह मेरा दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले 8 वर्षों तक एआई का वाइस प्रेसिडेंट रहते हुए हमारी टीम ने बड़े पैमाने पर इनोवेशन किए थे, जो आज कंपनी के अधिकतर एआई प्रयासों की नींव बने हुए हैं।

दीपक अग्रवाल को इंजीनियरिंग और एआई में 24 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह पिनट्रेस्ट में मुख्य एआई अधिकारी और वाइस प्रेसिडेंट (कंस्यूमर एवं ट्रस्ट इंजीनियरिंग) रह चुके हैं। याहू में भी उन्होंने लीडरशिप भूमिका निभाई है। उनकी विशेषज्ञता पेशेवरों और कारोबारों को सशक्त बनाने वाली एआई टेक्नोलोजी को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अग्रवाल ने आगे कहा कि एआई लिंक्डइन में हमारे हर काम के केंद्र में है। सदस्यों को निजी अनुभव प्रदान करने, उन्हें अपना ज्ञान बढ़ाने और अवसरों तक पहुंच प्रदान करने से लेकर बिजनेस को मजबूती देने और सार्थक पेशेवर संबंधों को बढ़ावा देने तक एआई हमारा सहयोगी है। 

लिंक्डइन में अपने पहले कार्यकाल के दौरान अग्रवाल ने एआई इनोवेशन को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मुख्य एआई अधिकारी के रूप में अब उनका लक्ष्य एआई नवाचारों को आगे बढ़ाना है जो यूजर्स को और भी बेहतर अनुभव और पेशेवर कनेक्शन को बढ़ावा दे सकें।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related