कनाडा के अधिकारियों ने गंभीर अपराधों के सिलसिले में कम से कम चार दक्षिण एशियाई लोगों के लिए गिरफ्तारी वॉरंट जारी किए हैं। ओंटारियो के ट्रक ड्राइवर नवनीत सिंह पर एक सड़क हादसे में शामिल होने का आरोप है। इस हादसे में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई थी। वहीं, टोरंटो गोल्ड डकैती मामले के संदिग्ध प्रशांत परमालिंगम कोर्ट में पेश नहीं हुए। पील रीजनल पुलिस ने बताया कि गोल्ड डकैती के मामले के दो अन्य संदिग्ध- सिमरनप्रीत पनेसर और अर्सलान चौधरी अभी भी फरार हैं।
पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय प्रशांत परमालिंगम पर पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के हाई-सिक्योरिटी कार्गो एरिया में हुई डकैती में शामिल होने का आरोप हैं। प्रशांत पर डुरैन्टे किंग-मैकलीन के भागने में कथित तौर पर मदद करने का आरोप लगाया गया है। किंग-मैकलीन ड्राइवर है जो अप्रैल 2023 में एयरपोर्ट पर एयर कनाडा कार्गो सुविधा से 22.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा के सोने से लदा ट्रक ले गया था। दोनों पर अमेरिका में कथित तौर पर हथियारों की तस्करी से जुड़े गंभीर आरोप हैं।
ग्रैंड जूरी के दस्तावेजों के अनुसार, पेंसिल्वेनिया स्टेट पुलिस ने फ्रैंकलिन काउंटी में किंग-मैकलीन को रोका था। उनका आरोप है कि उसकी गाड़ी में कनाडा के लिए भेजे जा रहे 65 हथियार मिले थे। वह अमेरिका में मुकदमे का इंतजार करते हुए हिरासत में है। परमालिंगम पर किंग-मैकलीन को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश कराने, हथियारों की तस्करी करने, योजना के लिए पैसे जुटाने और फ्लोरिडा में मदद करने का भी आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 सितंबर, 2023 को पेंसिल्वेनिया स्टेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए डुरैन्टे किंग-मैकलीन ने छह हथियार संबंधी आरोपों पर दोषी नहीं होने की बात कही है। पील पुलिस का आरोप है कि वह अप्रैल 2023 में सोने की छड़ों और विदेशी मुद्रा से भरी सफेद वैन से पीयरसन एयरपोर्ट से भाग गया था।
दूसरे मामले में, विनीपेग में नवजीत सिंह (25) को खोजने के रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के प्रयास असफल रहे। RCMP ने बताया कि उसने कथित तौर पर एक सेमी-ट्रेलर ट्रक को स्टॉप साइन तोड़कर चलाया, जिससे एक SUV से टक्कर हो गई और मैनिटोबा की एक महिला और उसकी आठ साल की बेटी की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ देश भर में गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया गया है। RCMP ने उस पर मोटर वाहन के खतरनाक इस्तेमला के दो आरोप और एक पुलिस अधिकारी को बाधा डालने का एक आरोप लगाया है। RCMP ने पहले दावा किया था कि सिंह को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसका इलाज किया गया और उसे छुट्टी दे दी गई।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login