फाउंडेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशंस (FIA) न्यू इंग्लैंड और 50 से अधिक अन्य सामुदायिक संस्थाओं ने न्यूयॉर्क में नवनियुक्त भारतीय महावाणिज्य दूत बिनय श्रीकांत प्रधान के स्वागत में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया। इस अवसर पर कॉन्सुलेट जनरल प्रधान ने बोस्टन में वीएफएस सेंटर की स्थापना, तृतीय इंटरनेशनल इंडिया डे परेड और बोस्टन से भारत के बीच सीधी विमान सेवा को लेकर महत्वपूर्ण आश्वासन दिए।
कॉमनवेल्थ ऑफ मैसाचूसिट्स के बीचोंबीच आयोजित इस रंगारंग स्वागत समारोह में भारतीय संस्कृति और विविधता के कई रंग देखने को मिले। अभिषेक सिंह के नेतृत्व में एफआईए-एनई की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया। रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा कॉन्सुल जनरल प्रधान के साथ सवाल जवाब का सेशन भी आयोजित किया गया।
बोस्टन में वीएफएस सर्विस सेंटर खोलने की मांग को लेकर प्रधान ने कहा कि न्यू इंग्लैंड में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के सदस्य रहते हैं। इनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए बोस्टन में वीएफएस सेंटर की आवश्यकता है और वह भी इस बात को समझते हैं। इस सेंटर की स्थापना के लिए वह प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगे। उनके इस आश्वासन का उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।
बोस्टन से भारत के लिए सीधी विमान सेवा को लेकर प्रधान ने कहा कि अपने पिछले अनुभवों के आधार पर वह समझ सकते हैं कि यह विमान सेवा कितनी महत्वपूर्ण है। एफआईए-एनई की तरफ से न्यू इंग्लैंड इलाके में कराए गए एक सर्वे में एक हजार से ज्यादा लोगों ने डायरेक्ट फ्लाइट की मांग की है।
प्रधान ने कहा कि इस सिलसिले में भारत के सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात हो चुकी है। उन्होंने सरकार की तरफ से सहयोग का पूरा भरोसा दिलाया है। अब वह खुद इस सेवा को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए प्रयास करेंगे। प्रधान ने कॉन्सुलेट की तरफ से भारतीय और भारतीय मूल के नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर एफआईए-एनई ने तृतीय इंटरनेशनल इंडिया डे परेड का कर्टेन रेजर भी जारी किया। इस परेड का आयोजन 10 अगस्त को बोस्टन हार्बर में किया जाना है। इस परेड के लिए कॉन्सुल जनरल को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है। 2022 में भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस से हर साल इस परेड का आयोजन किया जा रहा है। इस परेड में 35 से ज्यादा देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं।
कॉन्सुल जनरल ने इस अवसर पर गिरि वर्धन को एफआईए लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में राज्य प्रतिनिधि रॉबर्ट लैन्सिया, हार्वर्ड की पूर्व छात्रा व आईएएस ऑफिसर मृणालिनी दर्शवाल, डिप्टी कॉन्सुल जनरल डॉ. वरुण जेफ, एफआईए-एनई के ट्रस्टी संदीप असीजा, प्रो. बलराम सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की मेजबानी ज्योति सिंह, डॉ. लक्ष्मी थलांकी, अमोल पेनशरवर ने की। एफआईए-न्यू इंग्लैंड के एग्जिक्यूटिव आनंद शर्मा और राकेश कवसारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login