कैलिफोर्निया से भारतीय मूल के सांसद रो खन्ना ने फ्रेमोंट में मेयर पद के प्रत्याशी राज सलवान का समर्थन करने का ऐलान किया है। खन्ना ने इस दौरान राज सलवान के साथ अपने पुराने निजी और पेशेवर संबंधों को उजागर किया है।
कैलिफोर्निया के 17वें जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले रो खन्ना ने कहा कि मैं राज सलवान को 20 साल से जानता हूं लेकिन फ्रेमोंट के नागरिक उन्हें मुझसे अच्छे से जानते हैं। राज पद संभालने से बहुत पहले से सामुदायिक स्वयंसेवक के रूप में सेवा करते आए हैं। वह यहां पर लोगों की सेवा करने के लिए हैं। उन्हें मेरा पूरा समर्थन है।
I am proud to receive the endorsement of Congressman @RoKhanna for my @RajSalwan for #FremontMayor campaign. Our work together on Fremont's public WiFi, homeless navigation center, and transportation funding was a boost to Fremont's infrastructure for many years to come.
— Raj Salwan (@RajSalwan) September 1, 2024
Learn… pic.twitter.com/2nFrMidS5B
सिटी काउंसिल के मौजूदा सदस्य राज सलवान ने खन्ना के सपोर्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फ्रेमोंट में मेयर पद के चुनावी अभियान के लिए कांग्रेस सदस्य रो खन्ना का समर्थन प्राप्त करके मुझे गर्व हो रहा है।
सलवान ने आगे कहा कि हमने मिलकर फ्रेमोंट में पब्लिक वाईफाई, बेघरों के लिए सेंटर और ट्रांसपोर्ट की फंडिंग आदि पर काम किया है। हमारा ये काम आने वाले कई वर्षों तक फ्रेमोंट में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देता रहेगा।
राज सलवान एक लाइसेंसी पशु चिकित्सक हैं। वह एक दशक से अधिक समय से फ्रेमोंट की सिटी काउंसिल में सेवाएं दे रहे हैं। 2013 में वह पहली बार काउंसिल में चुने गए थे। फ्रेमोंट में ही पले-बढ़े सलवान अपने होम टाउन के ह्यूमन रिलेशंस कमीशन और प्लानिंग कमीशन में भी रह चुके हैं। वह दो बार वाइस मेयर का पद भी संभाल चुके हैं।
फ्रेमोंट के मेयर पद के चुनाव में राज सलवान का मुकाबला विनी बेकन से है। विनी भी सिटी काउंसिल मेंबर हैं। काउंसिल में सलवान का प्रभावी ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने प्रमुख रूप से पब्लिक सेफ्टी बढ़ाने, ट्रैफिक घटाने, इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट और फ्रेमोंट वासियों के लिए क्वालिटी लाइफ सुनिश्चित करने के लिए काफी काम किया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login