भारत में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी की मौजूदगी में जारी इस घोषणा पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटियों का वादा किया गया है। वहीं, पीएम मोदी ने हमला करते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग से प्रेरित बताया है।
मैनिफेस्टो की आत्मा हमारी 5 गारंटी में है।
— Congress (@INCIndia) April 6, 2024
युवा न्याय
1. पहली नौकरी पक्की - हर शिक्षित युवा को ₹ 1 लाख की अप्रेंटिसशिप का अधिकार
2. भर्ती भरोसा - 30 लाख सरकारी नौकरियां
3. पेपर लीक से मुक्ति - पेपर-लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां
4. गिग-वर्कर… pic.twitter.com/CMTQ7ky0Ue
न्याय की 5 श्रेणियों में युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की बात कही गई है। इसके अलावा 25 गारंटियों में पूरे देश में जाति जनगणना कराने, सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना बंद करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने, किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी, गरीब परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रूपये देने, 25 लाख का हेल्थ कवर जैसे बड़ी गारंटियां दी गई हैं।
इसके अलावा संवैधानिक संशोधन करके आरक्षण में 50 फीसदी की सीमा को खत्म करने, दैनिक मजदूरी 400 रुपये तक बढाने, शहरों के लिए मनरेगा जैसी नीति लाने, प्रमुख सरकारी कार्यों में ठेका मजदूरी बंद करने, किसानों के लिए जरूरी चीजों से जीएसटी हटाने और किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट एक्सपोर्ट नीति बनाने जैसे वादे भी किए गए हैं।
घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने कहा कि पार्टी का घोषणापत्र वर्क, वेल्थ और वेलफेयर के सिद्धांतों पर केंद्रित है। इसे देश भर में रोजगार की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले भी करके दिखाया है, और आगे भी अपने वादों को पूरा करके दिखाएगी।
वहीं, कांग्रेस के घोषणापत्र को आडे हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे मुस्लिम लीग की सोच से प्रेरित करार दिया। सहारनपुर में जनसभा में मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के वक्त मुस्लिम लीग की थी। बचे खुचे हिस्से में वामपंथ की झलक दिखती है। आज की कांग्रेस पार्टी 21वीं सदी में भारत को आगे नहीं ले जा सकती है।
बीजेपी के नेता और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस के घोषणापत्र को पाकिस्तान के चुनाव के लिए उपयुक्त करार दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ये मेनिफेस्टो सत्ता में आने के लिए समाज को विभाजित करने के लक्ष्य से तैयार किया गया है। वहीं, भारत के वित्त मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसे वादे किए हैं, जो अगर लागू किए गए तो बजट में इतना घाटा हो जाएगा कि पैसा ही नहीं बचेगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login