ADVERTISEMENTs

लोकसभा चुनावः राहुल गांधी केरल के वायनाड से फिर चुनावी मैदान में उतरे, कही ये बात

2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड में चार लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी। इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष के सुरेंद्रन और सीपीआई के नेता एनी राजा से होने की संभावना जताई जा रही है। 

लोकसभा चुनावः राहुल गांधी केरल के वायनाड से फिर चुनावी मैदान में, कही ये बात / X @INCIndia

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उन्होंने केरल से अपने प्रेम को बयां करते हुए कहा कि वायनाड मेरा घर है और यहां के लोग मेरा अपना परिवार हैं। 

वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने पर्चा भरने से पहले वायनाड में एक रोड शो भी किया। इसमें उनकी बहन प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। वायनाड के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए राहुल ने कहा कि यहां के लोगों से मैंने पिछले पांच वर्षों में मैंने काफी कुछ सीखा है। यहां के लोगों में मुझे बहुत सारा प्यार और सम्मान दिया है। मुझे गर्व है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से मैं इस खूबसूरत जगह से अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूं। 



गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड में चार लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी। उन्होंने सीपीआई के नेता पीपी सुनीर को हराया था। हालांकि इस बार के चुनाव में राहुल को कड़ी टक्कर मिलने के आसार हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष के सुरेंद्रन और सीपीआई के नेता एनी राजा से होने की संभावना जताई जा रही है। 

राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली बीजेपी को हराने के इरादे से बने इंडिया गठबंधन की प्रमुख भागीदार है। आगामी लोकसभा चुनावों को महत्वपूर्ण बताते हुए राहुल ने कहा कि ये चुनाव भारत की आत्मा को बचाने की लड़ाई है। यह नफरत, भ्रष्टाचार और अन्याय से हमारे लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। यह भारत माता की आवाज को बुलंद करने की लड़ाई है। 

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं और इंडिया गठबंधन का हर सदस्य तब तक चुप नहीं बैठेगा, जब तक कि यह लड़ाई जीत नहीं लेते। भारत संघ को मजबूत करने के लिए हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक और मणिपुर से मुंबई तक भारत के हर नागरिक को एकजुट करेंगे। 

बता दें कि केरल में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। वोटों की गिनती अन्य सभी लोकसभा क्षेत्रों के साथ 4 जून को होगी। 


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related