Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

नामी होटल चेन कंपनी ने भारतवंशी सिरीशा कंडूरी को दी अहम जिम्मेदारी

सिरीशा का चॉइस होटल्स में आठ साल से अधिक का शानदार करियर रहा है। वह 2016 में इंजीनियरिंग निदेशक के रूप में कंपनी में शामिल हुई थीं। उसके बाद 2019 में वाइस प्रेसिडेंट इंजीनियरिंग की भूमिका निभा रही हैं। 

सिरीशा कुंदुरी 2016 में इंजीनियरिंग निदेशक के रूप में कंपनी में शामिल हुई थीं। / Image : Lin

अमेरिका की बहुराष्ट्रीय आतिथ्य कंपनी चॉइस होटल्स इंटरनेशनल ने भारतीय मूल की सिरीशा कुंडुरी को नई अहम जिम्मेदारी दी है। कंपनी ने उन्हें चीफ ऑफ प्रोडक्ट इंजीनियरिंग की कमान सौंपी है। 

चॉइस होटल्स इंटरनेशनल मैरीलैंड के नॉर्थ बेथेस्डा स्थित प्रतिष्ठित होटल कंपनी है। कंपनी ने अपने तकनीकी कौशल को मजबूत करने के उद्देश्य से एक रणनीतिक कदम के तहत सिरीशा को प्रमोट किया है। 

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह फैसला इनोवेशन को आगे बढ़ाने और होटल मालिकों व संरक्षकों के व्यापक नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए होटल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

सिरीशा का चॉइस होटल्स में आठ साल से अधिक का शानदार करियर रहा है। वह 2016 में इंजीनियरिंग निदेशक के रूप में कंपनी में शामिल हुई थीं। उसके बाद 2019 में वाइस प्रेसिडेंट इंजीनियरिंग की भूमिका निभा रही हैं। 

अपनी नई भूमिका में सिरीशा चॉइस होटल्स की प्रौद्योगिकी टीम में सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स डिलीवरी ऑपरेशन की अगुआई करेंगी। वह रेवेन्यू मैनेजमेंट, मेंबरशिप रिवॉर्ड्स प्रोग्राम और अतिथियों के अनुभव को बढ़ाने आदि अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का भी नेतृत्व करेंगी। 

सिरीशा के प्रमोशन पर चॉइस होटल्स के मुख्य सूचना अधिकारी ब्रायन किर्कलैंड ने कहा कि हमें तकनीकी इनोवेशन को आगे बढ़ाने और कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उनकी क्षमता पर विश्वास है। 

उन्होंने आतिथ्य, फ्रैंचाइज़ी और प्रौद्योगिकी गठजोड़ में होटल की स्थिति मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने में सिरीशा की भूमिका की भी सराहना की।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अपने अनुभव और कामयाबी के ट्रैक रिकॉर्ड की बदौलत सिरीशा हमें फ्रेंचाइजी, ग्राहकों और प्रौद्योगिकी उत्पादों के अगले स्तर तक ले जाने में मदद करेगी।

उनकी नियुक्ति हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलोजी के गतिशील क्षेत्र में इनोवेशन और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के अटूट समर्पण को रेखांकित करती है।


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related