ADVERTISEMENTs

अमेरिका में रेडियो शो होस्ट करने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं चंद्रिका रवि

भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस चंद्रिका रवि ने इरुट्टू अरैयिल मुराट्टू कुत्थू और नंदामुरी बालकृष्ण के अभियन वाली वीरा सिम्हा रेड्डी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय और डांस मूव्स से दर्शकों को खासा प्रभावित किया है।

चंद्रिका रवि पहली ऐसी भारतीय हैं, जिसका अमेरिका में अपना रेडियो शो होगा।  / Images : Facebook

भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस चंद्रिका रवि अपने टैलेंट को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए अमेरिका में रेडियो शो होस्ट करने जा रही हैं। वह पहली ऐसी भारतीय हैं, जिसका अमेरिका में अपना रेडियो शो होगा। 

इस शो का नाम 'द चंद्रिका रवि शो' है। इसमें चंद्रिका अपने अनुभव और संघर्ष की कहानियां साझा करेंगी। उनके संघर्ष से प्रेरित होकर रकस एवेन्यू रेडियो के संस्थापक सैमी चंद ने उन्हें यह अवसर दिया है। चंद्रिका इस शो की सह-निर्माता भी हैं। 



यह शो अमेरिका के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक आईहार्ट रेडियो पर आएगा। शो हर गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे iHeart रेडियो एंड रकस एवेन्यू रेडियो पर प्रसारित होगा। पूरे एपिसोड का वीडियो एक दिन बाद यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाएगा। 

चंद्रिका रवि ने इरुट्टू अरैयिल मुराट्टू कुत्थू और नंदामुरी बालकृष्ण के अभियन वाली वीरा सिम्हा रेड्डी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय और डांस मूव्स से दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। फिल्मी करियर से पहले चंद्रिका रेडियो और टीवी पर कई लाइव शो की मेजबानी कर चुकी हैं। 

शो के बारे में अपने अनुभव को लेकर चंद्रिका ने कहा कि यह शानदार अनुभव है, लेकिन थोड़ा तनावपूर्ण भी है। मैंने वर्षों तक कैमरे के पीछे अभिनय किया है। उसकी तुलना में ये कुछ नया काम है। इसमें लोग मुझे मेरे वास्तविक रूप में देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं कई वर्षों से टॉक शो पर काम कर रही। अब आखिरकार इसे लाइव करने का समय आ गया है। 

अमेरिका में रेडियो शो की मेजबानी करने वाली पहली भारतीय महिला बनने पर  चंद्रिका मुस्कुराते हुए कहती हैं कि मैं पहली महिला हो सकती हूं, लेकिन आखिरी नहीं बनूंगी। मैं इस शो को दुनिया के साथ शेयर करने का और इंतजार नहीं कर सकती। मैं अपनी निजी जिंदगी में जो कुछ हूं, उसे व्यक्त करने और अपनी आवाज को दर्शकों तक पहुंचाने का मंच मिलना मेरे लिए पुरस्कार की तरह है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related