ADVERTISEMENTs

अमेरिका से लौटे निराश युवाओं के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने शुरू किया 'उड़ान' प्रोग्राम

अमेरिका से निराश होकर लौटे भारतीय युवाओं के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने एक अनोखा कदम उठाया है। 'उड़ान' नाम के इस प्रोग्राम से उन्हें मुफ्त शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता के मौके मिलेंगे, जिससे वे अपनी जिंदगी फिर से पटरी पर ला सकें।

राज्यसभा सांसद और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कैंपस में अमेरिका से लौटे भारतीयों के लिए 'उड़ान' वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया। / Chandigarh Univ

भारत में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, पंजाब ने अमेरिका से वापस लौटे युवाओं के लिए एक रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू किया है। ये प्रोग्राम उन भारतीय युवाओं की मदद करेगा जो अमेरिका से वापस आ गए हैं। इस प्रोग्राम का नाम है ‘उड़ान’। राज्यसभा सांसद और यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने इसकी घोषणा की है। ‘उड़ान’ में इन युवाओं को फ्री में स्किल ट्रेनिंग, पढ़ाई, करियर गाइडेंस, नौकरी और अपना खुद का बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी। 

जो आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में फ्री में एडमिशन मिलेगा। और नौकरी दिलाने के लिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर काम किया जाएगा।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संतनाम सिंह संधू ने कहा, 'ये युवा टूटे हुए सपनों, बढ़ते कर्ज और मानसिक तनाव लेकर भारत लौटे हैं। उनके सपने चकनाचूर हो गए हैं और कर्ज चुकाने की चिंता खाए जा रही है। इसलिए, इनकी जिंदगी पटरी पर लाना, इन्हें समाज में दोबारा जोड़ना, हम सबकी जिम्मेदारी है।'

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेटर उन युवाओं को जो अपना खुद का काम शुरू करना चाहते हैं, जरूरी स्किल्स, रिस्क असेसमेंट और सरकारी सब्सिडी पाने में मदद करेगा। यूनिवर्सिटी जॉब फेयर्स के जरिए भी नौकरी दिलाने में मदद करेगी।

शुरुआत में, ये प्रोग्राम पंजाब पर फोकस करेगा, क्योंकि भारत लौटे 333 में से 126 युवा पंजाब से हैं। हरियाणा से 110 लोग वापस आए हैं। बाकी गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों से हैं। अधिकतर युवा बेहतर मौके ढूंढने अमेरिका गए थे, लेकिन पैसे और भावनात्मक तकलीफ लेकर वापस आ गए।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related