ADVERTISEMENTs

मशहूर डॉक्टर डॉ. रंगासामी रामनाथन लॉस एंजिलिस के इस संस्थान के निदेशक नियुक्त

डॉ. रामनाथन अनोखे रैम कैनुला डिवाइस को विकसित करने के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में नवजात शिशुओं की मदद के लिए कम लागत वाले RAMSMEETA वेंटिलेटर भी तैयार किया है

डॉ रामनाथन नवजात एवं बाल श्वसन चिकित्सा के प्रमुख विशेषज्ञ हैं। / Image : cedars-sinai.org

भारतीय मूल के डॉ. रंगासामी रामनाथन को लॉस एंजिलिस के बेवर्ली ग्रूव स्थित सीडर-सिनाई गुएरिन चिल्ड्रन फैसिलिटी के बाल रोग विभाग में नियोनेटोलॉजी का नया डायरेक्टर नॉमिनेट किया गया है।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि डॉ. रामनाथन सीडर-सिनाई में नवजात शिशु विभाग और बरबैंक के प्रोविडेंस सेंट जोसेफ मेडिकल सेंटर में एनआईसीयू डॉक्टरों की अगुआई भी करेंगे। नवजात एवं बाल श्वसन चिकित्सा देखभाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात रामनाथन की नियुक्ति ऐसे समय हुई है, जब गुएरिन चिल्ड्रन नियोनेटल इंटेंसिव केयर साउथ कैलिफोर्निया में अपना विस्तार कर रहा है। इसके तहत सीडर-सिनाई मेडिकल सेंटर, टॉरेंस मेमोरियल मेडिकल सेंटर, पासाडेना में हंटिंगटन हेल्थ और प्रोविडेंस सीडर-सिनाई टार्ज़ाना मेडिकल सेंटर का विस्तार किया गया है।

सीडर-सिनाई के एग्जिक्यूटिव वाइस डीन ओफिर क्लेन ने कहा कि डॉ रामनाथन नवजात एवं बाल श्वसन चिकित्सा के प्रमुख विशेषज्ञ हैं। उनकी ख्याति पूरी दुनिया में है। हमें अपनी टीम में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। 

डॉ. रामनाथन एक अनोखे रैम कैनुला डिवाइस को विकसित करने के लिए प्रसिद्ध हैं। यह शिशुओं और बच्चों को नॉन इन्वेसिव वेंटिलेशन प्रदान करने के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाला उपकरण है। उन्होंने निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में नवजात शिशुओं की मदद के लिए कम लागत वाले RAMSMEETA वेंटिलेटर भी तैयार किया है, जिसका पेटेंट कराया जा रहा है।

डॉ. रामनाथन सीडर-सिनाई में शामिल होने से पहले साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के केक स्कूल ऑफ मेडिसिन में थे, जहां वह बाल रोग विभाग के प्रोफेसर और नियोनेटोलॉजी के निदेशक थे। इससे पहले वह लॉस एंजिलिस जनरल मेडिकल सेंटर में नवजात चिकित्सा विभाग के प्रमुख और नवजात गहन देखभाल इकाई के चिकित्सा निदेशक रह चुके हैं।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related