ADVERTISEMENTs

कैलिफोर्निया के केयरगिवर्स के पास नए स्किल सीखने और 6000 डॉलर जीतने का मौका

अमेरिकी सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ एजिंग CalGrows प्रोग्राम संचालित करता है। इसका उद्देश्य बुजुर्ग और दिव्यांगों को जरूरी स्वास्थ्य सपोर्ट प्रदान करने वाले केयरगिवर्स, होम हेल्थ सहयोगियों और नर्सिंग असिस्टेंट्स को नई स्किल्स सीखने में मदद करना है।

सरकार की तरफ से केयरगिवर्स के लिए स्पेशल कोर्स 30 सितंबर तक चलाए जाने हैं। / X @CalAging

कैलिफोर्निया में केयरगिवर्स (देखभाल कर्ताओं) के पास सरकार की तरफ से चलाए जाने वाले ऑनलाइन प्रोग्राम में हिस्सा लेकर अपनी स्किल्स को निखारने और 6000 डॉलर तक का अनुदान पाने का मौका है। इस अनुदान को CalGrows ट्रेनिंग प्रोग्राम में नई स्किल्स सीखने में इस्तेमाल कर सकेंगे। 

अमेरिकी सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ एजिंग CalGrows प्रोग्राम का संचालन करता है। इसका उद्देश्य कैलिफोर्निया के बुजुर्ग और दिव्यांग निवासियों को जरूरी स्वास्थ्य सपोर्ट प्रदान करने वाले गैर लाइसेंसी केयरगिवर्स, होम हेल्थ सहयोगियों और सर्टिफाइड नर्सिंग असिस्टेंट्स को ऑनलाइन कोर्स के जरिए नई स्किल्स सीखने में मदद करना है। इनमें कई कोर्स फ्री हैं तो कई के लिए रकम खर्च करनी पड़ती है। 

सरकार की तरफ से संचालित ये कोर्स 30 सितंबर तक चलाए जाने हैं। केयरगिवर्स चाहें तो पेड कोर्स को भी फ्री में करने का मौका हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 31 अगस्त से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद उन्हें नई स्किल्स सीखने और इस्तेमाल करने के लिए 6000 डॉलर तक का अनुदान मिल सकता है। 

एथनिक मीडिया सर्विसेज की ब्रीफिंग में कैलग्रो क्लासेस, स्टाइपेंड के लिए पात्रता, रजिस्ट्रेशन का तरीका और स्किल कोर्सों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। ब्रीफिंग के पैनल में कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ एजिंग के ऑॉफिस ऑफ कम्युनिकेशंस के असिस्टेंट डायरेक्टर कोनी नाकानो, फिजियन केयरगिवर लिडिया मावालू, मोंटेरे काउंटी में कैलग्रो के ट्रेनी कोरिना रुक्का, लिडिया मावालु के बुजुर्ग क्लाइंट कारमेन कॉन्ट्रेरास और एसीसी सीनियर सर्विसेज के क्लास मैनेजर शॉन हिडाल्गो शामिल थे। 

बताया गया कि कैलीफोर्निया में बुजुर्गों और दिव्यांगों की देखभाल करने वाले कार्यकर्ताओं की काफी कमी है। आगामी पांच-दस साल में ये कमी और बढ़ने की आशंका है। ऐसे में कैलग्रो ट्रेनिंग और करियर डेवलपमेंट प्रोग्राम्स के जरिए इस कमी को दूर करने का प्रयास कर रहा है। 

CalGrow होम एंड कम्युनिटी बेस्ट सर्विसेज (HCBS) में शामिल केयरगिविंग को प्रोत्साहन, समर्थन और सहयोग प्रदान करता है। अब तक पूरे राज्य में 89,000 से अधिक ट्रेनिंग कोर्स संचालित किए जा चुके हैं। इनमें 13,000 से अधिक केयरगिवर्स हिस्सा ले चुके हैं। इनमें योग्य आवेदकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 7 मिलियन डॉलर से अधिक की रकम का भुगतान किया गया है।

कोनी नकानो ने बताया कि CalGrows.org पर 600 से अधिक कोर्स उपलब्ध हैं। इनमें मेंटल हेल्थ, डिमेंशिया आदि से संबंधित कोर्स भी हैं। ये कोर्स 9 भाषाओं में उपलब्ध हैं। कोर्स की अवधि पांच मिनट से लेकर पांच घंटे तक हो सकती है। ये कोर्स सितंबर के अंत तक उपलब्ध हैं। हालांकि वित्तीय प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। 

उन्होंने बताया कि केयरगिवर वेबसाइट पर जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोर्स चुन सकते हैं। इनमें कई कोर्स पूरी तरह मुफ्त हैं। ब्रीफिंग के दौरान पहले कोर्स कर चुके केयरगिवर्स और इसका लाभ उठा चुके मरीजों ने भी अपने अनुभव साझा किए। 


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related