कनाडा में जस्टिन ट्रूडो सरकार के खिलाफ दूसरे अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में वोटिंग होनी है, लेकिन इस बीच सत्तारूढ़ लिबरल्स और मुख्य विपक्षी कंजर्वेटिव सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने जल्दी चुनाव की संभावना को देखते हुए विज्ञापन और धन उगाही अभियान शुरू कर दिए हैं।
प्रधानमंत्री ट्रूडो और विपक्ष के नेता पियरे पोइलीवरे सहित वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर पार्टी वफादारों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को किसी भी वक्त चुनाव के लिए आगाह किया है। ट्रूडो ने एनडीपी नेता जगमीत सिंह की तरह अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से तुरंत जुट जाने का आह्वान किया है, वहीं कंजर्वेटिव पोइलीवरे ने क्रॉस कंट्री टीवी और डिजिटल मीडिया पर फ्रेंच और इंग्लिश में नए विज्ञापन कैंपेन शुरू करने का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि कनाडाई लोगों की सेवा कैसे अच्छे से अच्छे तरीके से की जाए और उनका बेहतर भविष्य बनाया जाए। हमने जनता के लिए काफी कुछ किया है। केवल हमारी पार्टी है जो देश के लोगों, हर पीढ़ी के भविष्य के लिए अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कंजर्वेटिव, ब्लॉक और एनडीपी पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ राजनीति को ही सबसे ऊपर रखते हैं। उन्होंने सरकार की योजनाओं खासकर बच्चों की देखभाल, स्कूलों में पौष्टिक भोजन, आवास योजनाओं, दंत चिकित्सा देखभाल, मध्यम वर्ग के लिए अच्छी नौकरियों, जलवायु परिवर्तन से लड़ाई आदि का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों से दिल खोलकर दान देने का आह्वान किया।
ट्रूडो ने कहा कि तीसरी तिमाही की फंडरेजिंग के लिए हमने महत्वाकांक्षी 3.5 लाख डॉलर का लक्ष्य रखा है। टीम ने मुझे बताया है कि 5,226 कनाडाई पहले ही इसमें योगदान दे चुके है। मुझे उम्मीद है कि बाकी लोग भी हमसे जुड़ेंगे। पीएम ट्रूडो की डिप्टी और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कनाडाई लोगों के लिए खड़े होने की अपील की। कनाडा में भारतीय मूल की पहली रक्षा मंत्री बनकर इतिहास रचने वाली अनीता आनंद ने कहा कि मेरी मां ने हमेशा ही चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है। एक प्रोफेसर, वकील और शोधकर्ता के रूप में काम करने के बाद अब लिबरल सांसद के रूप में मुझे अपने समुदाय और सभी कनाडाई लोगों की सेवा का अवसर मिला है।
हाल ही में परिवहन मंत्री के रूप में शपथ लेने वाली अनीता आनंद ने आगे कहा कि कनाडा को हमारे अत्यधिक कुशल कामगारों, विविध समुदायों और विशाल प्राकृतिक संसाधनों ने उन्नत देश के रूप में परिभाषित किया है। राजनीति में मेरा लक्ष्य देश की क्षमता को और मजबूत बनाना है। हमने काफी काम किया है और काफी कुछ करना अभी बाकी है, लेकिन हम अकेले यह सब नहीं कर सकते, इसमें देशवासियों के सहयोग की जरूरत है।
अल्पसंख्यक लिबरल सरकार के खिलाफ पिछले एक सप्ताह में दो बार अविश्वास प्रस्ताव ला चुकी मुख्य विपक्षी पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी ने टीवी और डिजिटल मीडिया पर देश भर में विज्ञापन अभियान शुरू किया है। पार्टी नेता पियरे पोइलीवरे ने 'माउंटेन' शीर्षक वाले विज्ञापन में कहा कि कनाडा में आप कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ किसी भी ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में कर्ज, टैक्स और अपराध बढ़ रहे हैं, नौकरियां कम हो रही हैं, हमारे इतिहास का अपमान किया जा रहा है, हमारी शिक्षा को नष्ट करने का काम हो रहा है, हमारी सेना को अपमानित करने और लोगों को विभाजित करने के अभियान चलाए जा रहे हैं। हम इस पर अंकुश लगाएंगे। साथ ही मूल्यों, ज्ञान, आवास, उम्मीद के साथ लोगों को एकजुट करेंगे।
एनडीपी ने भी जल्द चुनावों की आशंका को देखते हुए धन उगाही अभियान तेज कर दिया है। एक संदेश में कहा कि जगमीत और एनडीपी एक ऐसी सरकार चुनने के लिए लड़ रहे हैं जो लोगों के लिए काम करेगी। मौजूदा सरकार बड़े निगमों की अपनी सरकार रही है। लेकिन यह वक्त जनता का है। चुनाव आ रहे हैं। कनाडाई लोग लिबरल्स से ऊब चुके हैं। पियरे पोइलीवरे की असलियत भी जनता जान चुकी है। ऐसे में अगला चुनाव कॉर्पोरेट ताकत बनाम लोगों की शक्ति के बीच होगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login