ADVERTISEMENTs

कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी खतरे में? पीएम की गैरमौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव पेश

ट्रूडो सरकार गिराने के लिए एनडीपी और ब्लॉक क्यूबेकोइस का अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन जरूरी है। बता दें कि अगर वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाता है तो कनाडा में तुरंत चुनाव कराने होंगे।

ट्रूडो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा ऐसे समय शुरू हुई, जब ट्रूडो संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका में थे। / Facebook/Justin Trudeau

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी खतरे में हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स ने कंजर्वेटिव नेता पियरे पोइलीवरे की तरफ से अल्पमत वाली लिबरल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कर दी है। 

यह चर्चा ऐसे समय शुरू हुई है, जब ट्रूडो संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका में थे। इस प्रस्ताव पर अब मतदान होना है क्योंकि ब्लॉक क्यूबेकोइस और एनडीपी दोनों ही ट्रूडो के विरोध पर अड़े हुए हैं। कंजर्वेटिव सांसदों ने कहा कि कनाडा अब वह देश नहीं रह गया है जो 10 साल पहले था। जीवनयापन की लागत बढ़ रही है, टैक्स काफी ज्यादा हैं, अपराधों का ग्राफ ऊपर पहुंच चुका है। 

ट्रूडो सरकार गिराने के लिए एनडीपी और ब्लॉक क्यूबेकोइस का अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन जरूरी है। बता दें कि अगर वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाता है तो कनाडा में तुरंत चुनाव कराने होंगे। अगर सरकार बनी रहती है तो अगले साल आम चुनाव होंगे। 

हालांकि एनडीपी और ब्लॉक क्यूबेकोइस के सदस्यों ने अल्पसंख्यक लिबरल सरकार की आलोचना की, लेकिन आरोप लगाया कि कंजर्वेटिव पार्टी के पास भी सिवाय सत्ता हथियाने के अलावा और कोई उपाय नहीं है। डिबेट के दौरान विपक्षी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही चर्चा को कंजर्वेटिव पार्टी की नीतियों पर जनमत संग्रह की तरफ मोड़ने का प्रयास किया। 

ब्लॉक के हाउस लीडर एलेन थेरियन ने कहा कि विपक्ष के नेता के पास क्यूबेक के विशिष्ट सामाजिक चुनौतियों के समाधान की कोई योजना नहीं है। क्यूबेक में ऐसी स्थितियां हैं जो कनाडा के बाकी हिस्सों से काफी अलग हैं। उन्होंने कहा कि क्रिसमस से पहले सरकार को गिराने के कई और मौके आएंगे। लेकिन फिलहाल हम उन्हें एक और मौका देना चाहते हैं। दरअसल, ब्लॉक क्यूबेकोइस मध्यावधि चुनाव के बजाय लिबरल्स से बातचीत के पक्ष  में है क्योंकि अगर चुनाव हुए तो पियरे पोइलीवेरे के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

सत्र से पहले संवाददाताओं से बातचीत में एनडीपी के नेता जगमीत सिंह ने भी अविश्वास प्रस्ताव पर अपना रुख लगभग स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कंजर्वेटिव्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेल्थकेयर में कटौती करके अपनी जेबें भरना चाहते हैं। वे फार्मा केयर में कटौती करना चाहते हैं, वे डेंटल केयर में कटौती करना चाहते हैं, वे हेल्थकेयर में कटौती करना चाहते हैं और इसका निजीकरण करना चाहते हैं ताकि उनके कॉर्पोरेट दोस्त लोगों के दर्द से पैसा कमा सकें। उन्होंने कहा कि लिबरल ट्रूडो सरकार में चीजें खराब हैं, लेकिन कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार इससे और भी ज्यादा बदतर होगी। ऐसे में हम कंजर्वेटिव पार्टी के प्रस्ताव के विरोध में वोट करेंगे।

पियरे पोइलीवरे ने अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए कनाडा को लेकर अपनी योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह कनाडा को मजबूत बनाना चाहते हैं, जहां लोगों को अच्छी तनख्वाह मिले, सस्ता भोजन, रहने के लिए घरों और सुरक्षित माहौल मिले। हम ऐसा माहौल देंगे जिसमें लोग जो चाहें, कर सकेंगे। हम सभी को अवसरों का सबसे बड़ा मौका देंगे। उन्होंने आगे कहा कि यदि चुनाव होते हैं और उनकी सरकार आती है तो वह टैक्स कम करेंगे, कार्बन उत्सर्जन घटाएंगे। ग्रीन प्रोजेक्टों को मंजूरी देंगे और सरकार पर कर्ज कम करने के उपाय करेंगे। हम सरकारी खर्च घटाएंगे। बर्बादी रोकेंगे। नौकरशाही को ठीक करेंगे। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि इस सबके लिए रकम कहां से आएगी।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related