ADVERTISEMENTs

भारत में चुनावों के बीच कनाडा की नई एडवाइजरी, नागरिकों को किया आगाह

अपडेटेड एडवाइजरी में कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा के दौरान अलर्ट रहने की सलाह दी है। साथ ही, चुनावी प्रक्रिया के दौरान यातायात एवं सार्वजनिक परिवहन में संभावित अड़चनों को लेकर भी आगाह किया है।

कनाडा ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा के प्रति आगाह किया है। / साभार सोशल मीडिया

कनाडा ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा करने को लेकर आगाह किया है। सरकार ने भारत में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर होने वाले संभावित प्रदर्शनों को देखते हुए नागरिकों से सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।

बता दें कि भारत में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। चुनावों के परिणाम 4 जून को आएंगे। इन चुनावों को देखते हुए कनाडा सरकार ने पहले भी अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की थी। 

अब अपडेटेड एडवाइजरी में सरकार ने कनाडाई लोगों को भारत में चुनावी प्रक्रिया के दौरान यातायात एवं सार्वजनिक परिवहन में संभावित अड़चनों को लेकर आगाह किया है। यहां तक कि बिना किसी पूर्व सूचना के कर्फ्यू लगाने जैसी आशंकाओं की भी चेतावनी दी है।

भारत जाने वाले यात्रियों को कनाडा सरकार की तरफ से सलाह दी गई है कि वे उन क्षेत्रों से दूर रहें, जहां प्रदर्शन और बड़ी सभाएं हो सकती हैं ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

https://travel.gc.ca/destinations/india

यह परामर्श कनाडा और भारत के बीच महीनों से जारी राजनयिक तनाव के बीच जारी किया गया है। दोनों देशों के रिश्तों में पिछले साल हाउस ऑफ कॉमन्स में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा की गई टिप्पणियों के बाद से खटास आ गई है। 

पीएम ट्रूडो ने 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ होने का दावा किया था और भारत से जांच की मांग की थी। भारत इन आरोपों को सिरे से खारिज करता रहा है। 

कनाडा और भारत के रिश्ते उस समय सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए थे, जब नई दिल्ली के जोर देने पर 41 कनाडाई राजनयिकों को भारत से वापस बुला लिया गया था। यह कार्रवाई इस धमकी के बाद की गई थी कि अगर कनाडाई राजनयिक भारत में रहे तो वह राजनयिक प्रतिरक्षा खो देंगे।

कनाडा सरकार ने ताजा अपडेट में पिछले एक साल में जारी चेतावनियों को बरकरार रखा है। इसमें पारंपरिक और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति विरोधी और नकारात्मक भावनाओं की संभावना को उजागर किया गया है। 

सरकार ने कनाडाई लोगों से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लो प्रोफाइल रहने की सलाह को भी दोहराया है। यात्रियों को बेंगलुरु, चंडीगढ़ और मुंबई में सावधानी बरतने के लिए आगाह किया गया है। साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और सार्वजनिक परिवहन से बचने का सुझाव भी दिया गया है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related