कैलिफोर्निया स्थित साइबर सुरक्षा और कम्प्लाइअन्स कंपनी प्रूफपॉइंट ने दो भारतीय अमेरिकियों को अपनी टीम में अहम पदों पर नियुक्त किया है। इनमें रोहित दीक्षित को कार्यकारी उपाध्यक्ष और चीफ कस्टमर ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है। सत्य जेना कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म के सीनियर उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। कंपनी ने किम सुलिवन को अपना चीफ पीपल ऑफिसर भी नियुक्त किया है।
इस नियुक्ति के बारे में प्रूफपॉइंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुमित धवन ने कहा कि सामूहिक जुनून, उत्कृष्टता की खोज और इनोवेशन की भावना, हमारे ग्राहकों के लिए हमारी सेवाओं को बढ़ाने और मानव केंद्रित साइबर सुरक्षा पार्टनर के रूप में हमारी गति बढ़ाने में अहम साबित होगा।
कंपनी की तरफ से बताया गया है कि कस्टमर सर्विस और संतुष्टि को लेकर रोहित दीक्षित कंपनी की समग्र रणनीति का नेतृत्व करेंगे। उनके पास SaaS और प्रौद्योगिकी-सक्षम सेवा व्यवसायों में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। अपनी प्रतिभा के माध्यम से कई ऑर्गनाइजेशन को बेहतर बनाने और कायाकल्प करने का उनके पास ट्रैक रिकॉर्ड है।
उन्होंने हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज में बतौर एडवाइजरी और पेशेवर सेवाओं के सीनियर उपाध्यक्ष के रूप में काम किया है। दीक्षित ने पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री और मिशिगन विश्वविद्यालय से कॉरपोरेट स्ट्रेटजी में एमबीए किया है।
वहीं, सत्य जेना एक नई बनाई गई भूमिका में शामिल होंगे। उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्र में बिजनेस ट्रांसफॉरमेशन, कस्टमर एक्सपेरिएंस, प्रोडक्ट मैनेजमेंट और प्लेटफॉर्म इंजीनियरिंग शामिल हैं। सत्या प्रूफपॉइंट की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव का नेतृत्व करेंगे। वह मुख्य वित्तीय अधिकारी रेमी थॉमस को रिपोर्ट करेंगे और नए व्यापार मॉडल और डिजिटल प्लेटफार्मों की लॉन्चिंग के माध्यम से इनोवेशन और कारोबार को बढ़ावा देंगे।
प्रूफपॉइंट में शामिल होने से पहले उन्होंने 10 वर्षों तक डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन और मोनेटाइजेशन कैपेबिलिटी के निर्माण में लगभग एक दशक बिताया है। उन्होंने बेंगलुरु विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग आईटी में स्नातक की डिग्री पूरी की है। इसके बाद कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सांताक्रूज में एकाउंटिंग का अध्ययन किया । उन्होंने बाबसन एफडब्ल्यू ओलिन ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एंटरप्रेन्योरशिप में एमबीए पूरा किया और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले, हास स्कूल ऑफ बिजनेस से शिक्षा पूरी की।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login