यूनाइटेड किंगडम के पहले पगड़ीधारी सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी को नवगठित संसद में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें रक्षा समिति के चेयरमैन बनाया गया है।
इस पद के लिए 11 सितंबर को चुनाव हुआ था। इसमें ढेसी को कुल 563 वैध मतों में से 320 प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी लेबर सांसद डेरेक ट्विग को महज 243 वोट ही मिल सके।
स्लो के लेबर सांसद ढेसी ने अपनी जीत के बाद सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षा समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर मुझे बेहद खुशी है। मेरे ऊपर अपने विश्वास जताने के लिए मैं सदन में अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
सांसद ढेसी ने घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटेन के सामने बढ़ती चुनौतियों का जिक्र करते हुए अध्यक्ष के रूप में इनके समाधान की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि हम देश और विदेश में जिन खतरों का सामना कर रहे हैं, वे काफी महत्वपूर्ण और जटिल हैं। रक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में मैं सुनिश्चित करने का प्रयास करूंगा कि हमारा देश इन चुनौतियों का सामना कर सके।
सशस्त्र बलों के कर्मचारियों और वरिष्ठों के मजबूत पैरोकार ढेसी ने वादा किया कि संसद में उनकी आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा कि मैं संसद में सशस्त्र बलों के कर्मियों और पूर्व सैनिकों की आवाज बनूंगा। ये बहादुर लोग देश की और हमारी सुरक्षा में अमूल्य योगदान देते हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार का प्राथमिक कर्तव्य अपने नागरिकों की रक्षा करना है। मैं अध्यक्ष की भूमिका में सरकार का अहम सहयोगी बनूंगा, उन्हें जवाबदेह ठहराऊंगा और सुनिश्चित करूंगा कि वे अपने वादों को पूरा करें।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login