Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

अकैडमी अवॉर्ड्स पहुंची 'लापता लेडीज', जानें भारत की इस आधिकारिक एंट्री में क्या खास

लापता लेडीज लैंगिक भेदभाव और पितृसत्तात्मक समाज की जटिलताओं पर प्रकाश डालती है। मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई यह फिल्म इस वक्त नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

किरण राव की इस व्यंग्यात्मक कॉमेडी ड्रामा को 29 दावेदारों में से चुना गया है। / X @AKPPL_Official

बॉलिवुड फिल्म 'लापता लेडीज' 97वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक एंट्री होगी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में लापता लेडीज को भेजने की घोषणा की है। 

किरण राव की इस व्यंग्यात्मक कॉमेडी ड्रामा को 'एनिमल', 'सैम बहादुर' और 'आर्टिकल 370' जैसे 29 दावेदारों में से चुना गया। जियो स्टूडियोज और किंडलिंग पिक्चर्स के सहयोग से आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा बनाई गई 'लापता लेडीज' फिल्म एक ऐसे युवक की हास्य और व्यावहारिक कहानी है जिसकी दुल्हन गलती से दूसरे के साथ बदल जाती है। 

यह फिल्म लैंगिक भेदभाव और पितृसत्तात्मक समाज की जटिलताओं पर प्रकाश डालती है। मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और इस वक्त नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता, नितांशी गोयल, छाया कदम और रवि किशन ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
 



आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक बयान में लापता लेडीज को ऑस्कर में भारत की तरफ से भेजे जाने के लिए एफएफआई का आभार जताया। आगे कहा कि हम दर्शकों, मीडिया और फिल्म बिरादरी के प्यार और समर्थन के लिए भी बहुत आभारी हैं। 

साल 2011 में आई फिल्म 'धोबी घाट' से आलोचनात्मक प्रशंसा हासिल करने वाली निर्देशक किरण राव ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि हमारी फिल्म 'लापता लेडीज' को अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। यह पहचान मेरी पूरी टीम की मेहनत का प्रमाण है जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत किया। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को भी पसंद आएगी। 

'लापता लेडीज़' का प्रीमियर 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। पितृसत्ता समाज पर तीखे व्यंग्य के लिए इसकी काफी तारीफ की गई थी। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related