अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीते साल 2023 में दो दर्जन से ज्यादा देशों की यात्राएं कीं। इस दौरान उन्होंने 3 लाख 80 हजार से ज्यादा किलोमीटर का सफर किया। इनमें तीन बार भारत का दौरा भी शामिल था।
ये फन फैक्ट साझा करते हुए भारत में अमेरिकी दूतावास ने बताया कि विदेश मंत्री ब्लिंकन साल 2023 में तीन बार भारत गए और दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी की भावना को और मजबूती प्रदान की। दूतावास ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक ट्वीट में ब्लिंकन के बीते वर्ष में की गई यात्राओं की एक फोटो स्टोरी का लिंक भी साझा किया है।
Fun fact: Secretary of State Antony Blinken traveled more than 380,000 kilometers to over two dozen countries in 2023 to safeguard America’s partnerships and forge new ones. @SecBlinken visited India three times last year to strengthen the strategic partnership between our… pic.twitter.com/NVls7oNK9y
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) January 3, 2024
विदेश मंत्री ब्लिंकन नवंबर 2023 में भारत और अमेरिका के बीच 5वीं टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए नई दिल्ली गए थे। वहां पर ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अपने भारतीय समकक्षों के साथ अहम बैठक की थी।
उससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन जुलाई में भारत की यात्रा पर पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच समग्र वैश्विक सामरिक सहयोग को लेकर बातचीत की थी। इसके अलावा दोनों के बीच कोरोना, जलवायु परिवर्तन, क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे कई मसलों पर वार्ता हुई थी।
साल 2023 में ब्लिंकन पहली बार फरवरी में भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर गए थे। उस दौरान उन्होंने जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया था और क्वाड की मंत्रिस्तरीय बैठक में शामिल हुए थे। उनकी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी हुई थी। इसी यात्रा के दौरान ब्लिंकन नई दिल्ली में ऑटो की सवारी करते नजर आए थे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login